New Year In Advance 2023 Wishes: न्यू ईयर इन एडवांस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

New Year In Advance 2023 Wishes in Hindi: साल के आखिरी त्योहार क्रिसमस (Christmas) को दुनिया भर में मनाने के बाद लोग नए साल के जश्न (New Year Celebration) की तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस के साथ ही छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है जो नए साल (New Year) के आगमन तक चलता है, इसलिए हर किसी को क्रिसमस और नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैसे तो हर कोई अपने-अपने अंदाज में नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करता है. कई लोग नए साल को यादगार बनाने के लिए अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं, जबकि कई लोग घर पर ही रहकर नए साल का जश्न मनाना बेहतर समझते हैं और गर्मजोशी से नए साल का स्वागत किया जाता है.

आने वाले साल से लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं, क्योंकि नया साल अपने साथ नए सपने और नई खुशियां लेकर आता है. वैसे तो नए साल पर हर कोई शुभकामनाएं देता है, लेकिन कुछ लोग उसका भी इंतजार नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप नए साल के आगमन से पहले ही इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए न्यू ईयर इन एडवांस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आने वाले खास लम्हे मुबारक,

आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,

नया साल जो लेकर आएगा,

खुशियां हजार मुबारक.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- पुराने साल को जाने दो,

नए साल को अपना लो,

भुला के अपने सारे गमों को,

खुशियों को गले लगा लो.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,

मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,

दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,

आने वाले साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

4- खुशियों की बहार आए,

जीवन में आपके खुशियां फैलाएं,

जो मुकाम मिला न हो आज तक किसी को,

वो मुकाम आने वाले साल में आपको मिल जाए.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- हर खुशी मिले, हर ख्वाहिश पूरी हो,

आने वाले साल में आपकी हर चाहत पूरी हो,

आपके लबों पर रहे मुस्कुराहट हमेशा,

बस इतनी सी मेरी इबादत पूरी हो.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

नए साल के जश्न में लोग नए साल की पूर्व संध्या यानी न्यू ईयर ईव से ही सराबोर हो जाते हैं. 31 दिसंबर की शाम लोग या तो अपने घरों में शानदार पार्टी आयोजित करते हैं या फिर बाहर जाते हैं. पार्टी में जमकर नाच-गाना और खाना-पीना होता है, फिर जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंचती हैं, लोग खुली बाहों से और पूरे गर्मजोशी से नए साल का वेलकम करते हैं.