New Year 2020: दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु में न्यू ईयर ईव पार्टी को लेकर पब, लोकल ट्रेन, मेट्रो और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आप भी जानें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Happy New Year 2020: कुछ ही घंटों में हम नए साल और नए दशक में कदम रखने जा रहे हैं, इसलिए पूरी दुनिया साल 2020 का स्वागत धूमधाम से करने के लिए बेकरार है. नए साल का शानदार स्वागत करने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं और नए साल के पहले की आखिरी शाम हर कोई जश्न में डूब जाता है. दुनिया भर के क्लब, बार, रिसॉर्ट्स और होटलों में न्यू ईयर ईव पार्टी का भव्य आयोजन किया जाता है. न्यू ईयर ईव पार्टी में लोग जमकर डांस करते हैं, खुशी के जाम छलकाते हैं और जैसे ही रात के बारह बजते हैं सभी बांहें खोलकर हंसी-खुशी नए साल का स्वागत करते हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर पुराने साल को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी की जाती है. लोग इस दिन अतीत की बुरी यादों को भुलाकर नए साल के साथ नई शुरुआत करते हैं.

आज दुनियाभर में न्यू ईयर ईव मनाया जा रहा है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए देश के कई होटलों और पबों में लोग इकट्ठा होंगे. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे देश के महानगरों में न्यू ईयर ईव पर रात के समय किसी को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पब की टाइमिंग, मेट्रो टाइमिंग, लोकल ट्रेन की टाइमिंग और ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

मुंबई

मुंबई में न्यू ईयर 2020 पार्टी के लिए समय सीमा बढ़कर सुबह 5 बजे तक कर दी गई है. मुंबई में न्यू ईयर ईव पार्टी में जाने वालों की सुविधा के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे द्वारा 31 दिसंबर की देर रात विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. उपनगरीय स्टेशनों सीएसएमटी और कल्याण/पनवेल के बीच 4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. वेस्टर्न रेलवे 8 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. ड्रिंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए मुंबई में 31 दिसंबर की रात 40, 000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए अधिकांश पब, फार्महाउस और रेस्टोरेंट रात 1 बजे तक खुले रहेंगे. कड़ाके की ठंड के बीच नए साल की पार्टी के शानदार आयोजन में दिल्ली एक आदर्श मेजबान की भूमिका निभाता है. दिल्ली में रात 8 बजे से कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में यातायात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए सुबह 9 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल के पहले की आखिरी शाम को बनाएं यादगार, दोस्तों और परिवार वालों के साथ न्यू ईयर ऐसे करें सेलिब्रेट

बेंगलुरु

बेंगलुरु में नए साल का स्वागत करने के लिए आयोजित की जाने वाली पार्टियों की समय सीमा 2 बजे तक बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलुरु मेट्रो सेवाओं को 31 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे से 1 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक हर 20 मिनट में संचालित किया जाएगा. नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए शहर में करीब 4,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

बहरहाल, अगर आप देश के इन महानगरों में रहते हैं और नए साल से पहले की आखिरी शाम को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो उससे पहले मेट्रो, लोकल ट्रेन और ट्रैफिक को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में अच्छे से जान लें और उसके अनुसार पार्टी में जाने की तैयारी करें.