New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल का करें शानदार स्वागत, इन 5 तरीकों से दोस्तों और परिवार वालों के साथ करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

कई लोग 31 दिसंबर की रात शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं और रात 12 बजे के बाद नए साल का स्वागत करते हैं, जबकि कई लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घर ही रहना पसंद करते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि घर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी खास तरह की ड्रेसिंग की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप पजामे में ही हाउस पार्टी को यादगार बना सकते हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन (Photo Credits: Unsplash)

New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल (New Year) के स्वागत में सिर्फ एक महीने का समय बचा है और लोगों ने अभी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए आउटिंग, पार्टी और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है. कई लोग 31 दिसंबर की रात शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं और रात 12 बजे के बाद नए साल (New Year 2020) का स्वागत करते हैं, जबकि कई लोगों को नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घर ही रहना पसंद आता है. अगर आप भी शोर-शराबे वाली पार्टी से दूर अपने घर पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं 5 तरीके, जिनकी मदद से आप घर पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ नए साल की पूर्व संध्या को सेलिब्रेट करके नए साल का शानदार तरीके से स्वागत कर सकते हैं.

सबसे खास बात तो यह है कि घर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी खास तरह की ड्रेसिंग की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप पजामे पहनकर ही हाउस पार्टी को यादगार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं किस तरह से आप नए साल का शानदार स्वागत कर सकते हैं.

1- हाउस पार्टी

नए साल का जश्न मनाने के लिए आप हाउस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को इस पार्टी के लिए इनवाइट कर सकते हैं. लजीज केक और स्पेशल डिनर बनाकर आप अपने खास लोगों के साथ मॉकटेल का आनंद ले सकते हैं. अगर खाना नहीं बनाना है तो फिर बाहर से ऑर्डर कर सकते हैं और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इस तरह से एक शानदार हाउस पार्टी का आयोजन करके आप नए साल की पूर्व संध्या को यादगार बना सकते हैं.

2- परिवार के साथ

पूरे साल भर में ज्यादातर समय हर अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, लेकिन आप अगर नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर का दिन अपने परिवार वालों को समर्पित करें. नए साल की पूर्व संध्या पर अपने परिवार के साथ समय बिताएं. घर पर पारंपरिक भोजन बनाएं, माता-पिता और भाई-बहनों के साथ पुराने दिनों को याद करें और साथ मिलकर नए साल का स्वागत करें.

3- पिज्जा और केक

अगर आप थोड़े आलसी किस्म के हैं और नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी भी तरह की तैयारी करने से बचना चाहते हैं तो अपनी पसंद के हिसाब से पिज्जा या केक बाहर से ऑर्डर कर सकते हैं. घर पर अपने दोस्तों या प्रियजनों के साथ पिज्जा और केक के साथ ठंडे-ठंडे कोल्ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक के साथ नए साल की पूर्व संध्या का लुत्फ उठा सकते हैं. इस तरीके से आप न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

4- स्वादिष्ट व्यंजन

नए साल पर कुछ नया करना चाहते हैं तो आप कोई नई डिश ट्राई कर सकते हैं. स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर आप नए साल शानदार स्वागत कर सकते हैं. अगर आपको खाना बनाना पसंद है या फिर आप विदेशी व्यंजनों के साथ प्रयोग करते हैं तो इस दिन कोई नया और स्वादिष्ट व्यंजन ट्राई कर सकते हैं. अपने हाथों से कोई डिश बनाकर खुद भी खाएं और अपने प्रियजनों को भी खिलाएं. यह भी पढ़ें: नए साल के स्वागत के लिए नहीं बनाया है कोई प्लान, तो 31 दिसंबर की रात आप कर सकते हैं ये 5 चीजें

5- न्यू ईयर रेजोल्यूशन

नए साल की पूर्व संध्या पर न्यू ईयर रेजोल्यूशन की एक लिस्ट तैयार करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आप चाहें तो अकेले या फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल के लिए नया रेजोल्यूशन ले सकते हैं. इस दिन आप उन चीजों को लिखें जो आप नए साल में करना चाहते हैं. आप कोई नई चीज सीखना चाहते हैं या फिर किसी आदत को छोड़ना चाहते हैं, वो सब लिखें और नए साल के स्वागत के साथ ही अपने रेजोल्यूशन पर अमल करना शुरू कर दें.

गौरतलब है इन तरीकों से आप घर पर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत खास अंदाज में कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो खुद को या फिर अपने प्रियजनों को नए साल के उपलक्ष में कोई तोहफा भी दे सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आनेवाला नया साल हर किसी के लिए नई उमंग और नई खुशियां लेकर आए.

Share Now

\