Sharad Navratri 2022 Rangoli Designs: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मनाई जाने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) कहा जाता है. शरद नवरात्रि या शारदीय नवरात्रि, हमारे देश में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर 2022 से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 तक यानी विजयादशमी/ दशहरा (Vijayadashami/Dussehra) तक मनाया जाएगा. भक्त शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं, जिसे नवदुर्गा कहा जाता है. नवरात्रि का हर एक दिन मां दुर्गा के एक विशेष स्वरूप को समर्पित होता है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ-साथ अपने मुख्य द्वार पर रंगोली (Navratri Rangoli) बनाकर लोग मां दुर्गा का स्वागत करते हैं.
नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी दुर्गा का स्वागत करने के लिए महिलाएं अपने घर के द्वार पर रंगोली बनाती हैं. इसके साथ ही अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. ऐसे में आप भी अपने घर के द्वार पर रंगोली बनाकर मां दुर्गा का स्वागत कर सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं रंगोली के सुंदर और आसान डिजाइन्स…
नवरात्रि के लिए सरल, सुंदर रंगोली
देवी दुर्गा के मुख वाली खूबसूरत रंगोली
नवरात्रि के लिए खूबसूरत रंगोली पैटर्न
गरबा स्पेशल रंगोली डिजाइन
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में नवरात्रि के उत्सव को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. कुछ लोग शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना करते हैं तो वहीं गुजरात में नौ दिनों तक डांडिया और गरबा का आयोजन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि देवी दुर्गा का प्रादुर्भाव महिषासुर नाम के असुर का अंत करने के लिए हुआ था, इसलिए इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है.