Navratri 2020 Rangoli Designs: मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाएं आकर्षक रंगोली, देखें लेटेस्ट और कलरफूल डिजाइन्स (Watch Pics and Videos)
नवरात्रि 2020 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Instagram, YouTube Grab)

Navratri 2020 Rangoli Designs: नवरात्रि (Navratri) के पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है.  कल यानी 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे आस्था और विश्वास के पर्व  शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) को लेकर लोगों की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्रतिपदा के दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना (Kalash Sthapana) कर देवी का आह्वान किया जाता है, फिर पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा का भव्य स्वागत करने के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. घर के दरवाजे पर तोरण लगाए जाते हैं और मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है. किसी भी पर्व के दौरान मुख्य द्वार और घर-आंगन में रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए मनमोहक रंगोली जरूर बनाएं.

अगर आप नवरात्रि स्पेशल रंगोली डिजाइन्स (Navratri Special Rangoli Designs) की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि के लिए आसान, खूबसूरत और लेटेस्ट कलरफूल रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर इस उत्सव की शुभता को बढ़ा सकती हैं. रंगोली डिजाइन्स को बनाने के लिए आप इन तस्वीरों और वीडियो की मदद ले सकते हैं जो हम खास आपके लिए लेकर आए हैं.

नवरात्रि के लिए आसान कलश रंगोली

यह भी पढ़ें: Navratri 2020: कल से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, सामग्री और घटस्थापना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

मां दुर्गा की डॉट वाली रंगोली

देवी मां के शुभ चरणों वाली रंगोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varsha's rangoli (@varsha_rangoli) on

मां दुर्गा की कलरफूल रंगोली

यह भी पढ़ें: Navratri 2020: शरद नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना क्यों है महत्वपूर्ण? जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और आवश्यक पूजन सामग्रियों की पूरी लिस्ट

सिंपल और कलरफूल रंगोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RANGOLI💮 (@rangoli_by_menaka) on

गौरतलब है कि नवरात्रि के दौरान कई लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं तो कई लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक जिस तरह से नवदुर्गा का पूजन किया जाता है, उसी तरह से नौ विशिष्ट रंगों का भी पालन किया जाता है. इसी के साथ आप रंग-बिरंगी और मनमोहक रंगोली के डिजाइन बनाकर इस पर्व की खुशियों में चार चांद लगा सकती हैं.