Navratri 2020: नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ऐसा करें तो मिलेगा विशेष आशीर्वाद, खुलेंगे तरक्की के नए द्वार

इस वर्ष यानी 2020 में 17 अक्टूबर (शनिवार) से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक इस उत्सव को मनाया जायेगा. अगर आपने नौ दिनों का उपवास किया है तो आपको निम्न लिखित बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, तभी आपकी शक्ति की पूजा पूर्णता प्राप्त करेगी और सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

नवरात्रि 2020 (Photo Credits: Pixabay)

Navratri 2020: जीवन की कोई भी साधना बिना 'शक्ति' की पूजा और अनुष्ठान के पूरी नहीं होती है. देवी पुराण में उल्लेखित है कि आप किसी भी देवता की पूजा करें, लेकिन अगर उसके साथ शक्ति की पूजा (Shakti Puja)  नहीं करते हैं तो वह पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. बिना शक्ति पूजा के किए गए  किसी भी अनुष्ठान को अधूरा माना जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में 17 अक्टूबर (शनिवार) से शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक इस उत्सव को मनाया जायेगा. अगर आपने नौ दिनों का उपवास किया है तो आपको निम्न लिखित बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, तभी आपकी शक्ति की पूजा पूर्णता प्राप्त करेगी और सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आइये जानें इस नवरात्रि पर मां दुर्गा (Maa Durga) को प्रसन्न करने और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

नवरात्रि में ऐसे करें पूजा 

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

Tags

Brahmacharini Chandraghanta Durga Maa Images Durga Puja Durga Puja Mahalaya festivals and events Goddess Durga Happy Mahalaya Kaalratri Kalash Sthapna Katyayani Kusmanda Mahalaya Mahalaya Day Mahalaya Festival Mahalaya Wishes Mahalaya Wishes on Whatsapp Navratri Navratri 2020 Navratri 2020 Colours Navratri 2020 Colours List Navratri 2020 Date Navratri 2020 Dates Navratri Colours List Nine Forms of Goddess Durga Puja samagri Samagri Kalash Sthapna Shailputri Sharad Navratri Sharad Navratri 2020 Sharad Navratri 2020 Colours Sharad Navratri 2020 Dates Sharad Navratri Colours Shubho Mahalaya 2020 Shubho Mahalaya 2020 Greetings Skandamata कलश स्थापना कलश स्थापना पूजन सामग्री कलश स्थापना शुभ मुहूर्त कात्यायनी कालरात्रि कुष्मांडा चंद्रघंटा दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा महालय देवी दुर्गा देवी दुर्गा के नौ रूप नवरात्रि 2020 नवरात्रि 2020 कलर्स नवरात्रि 2020 कलर्स लिस्ट नवरात्रि 2020 तिथि नवरात्रि 2020 तिथियां नवरात्रि कलर्स लिस्ट नवरात्रि पूजन सामग्री पूजा समग्री ब्रह्मचारिणी महलया महालया दिवस महालया महोत्सव महालया महोत्सव नवरात्रि मां दूर्गा की प्रतिमा शरद नवरात्रि शरद नवरात्रि 2020 शरद नवरात्रि २०२० तिथियां शरद नवरात्रि कलर्स शुभ महालया २०२० शुभ महालया २०२० ग्रीटिंग्स शैलपुत्री स्कंदमाता हैप्पी महालया

\