Navratri 2019 Colours List: शारदीय नवरात्रि के 9 दिन पहने इन रंगों के कपड़े, मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की करें आराधना
शारदीय नवरात्रि 2019 (Photo Credits: (Photo Credits: Pixabay)

Sharad Navratri 2019 Colours List: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के समापन के बाद अब भक्त मां दुर्गा (Maa Durga) के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं. मां दुर्गा की भक्ति और आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri 2019) 29 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान कई लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और मां भगवती की आराधना करते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि (Navratri) में महिलाएं हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती हैं. दरअसल, नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है और इस दौरान नौ अलग-अलग रंगों का महत्व बताया गया है.

अगर आप भी नवरात्रि में नौ रंगों के महत्व से वाकिफ हैं और उन रंगों के कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर दुविधा में है कि किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहने जाएं, तो चलिए हम आपकी इस दुविधा को दूर कर देते हैं. शारदीय नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनने हैं, इसके लिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि के नौ रंगों की पूरी लिस्ट (Navratri 2019 Colours List).

नवरात्रि 2019 के नौ रंग-

दिन तारीख रंग देवी की पूजा
पहला दिन 29 सितंबर 2019, शनिवार केसरिया (ऑरेंज) मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन 30 सितंबर 2019, सोमवार सफेद मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन 1 अक्टूबर 2019, मंगलवार लाल मां चंद्रघंटा पूजा
चौथा दिन 2 अक्टूबर 2019, बुधवार नीला (रॉयल ब्लू) मां कुष्मांडा पूजा
पांचवा दिन 3 अक्टूबर 2019, गुरुवार पीला मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन 4 अक्टूबर 2019, शुक्रवार हरा मां कात्यायनी पूजा
सातवां दिन 5 अक्टूबर 2019, शनिवार ग्रे मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन 6 अक्टूबर 2019, रविवार बैंगनी (पर्पल) मां महागौरी पूजा
नौवां दिन 7 अक्टूबर 2019, सोमवार पीकॉक ग्रीन मां सिद्धिदात्री पूजा

यह भी पढ़ें: Navratri 2019: कब है नवरात्रि? जानिए इसका महत्त्व और शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान हर दिन विशेष रंग के कपड़े पहनकर मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है. इस दौरान देश में कई जगहों पर गरबा या डांडिया खेलने की परंपरा है. शारदीय नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है. हिंदू धर्म के बड़े पर्वों में शुमार शारदीय नवरात्रि का समापव विजया दशमी यानी दशहरा के दिन रावण दहन के साथ होता है.