Narasimha Jayanti 2024 Messages: नरसिंह जयंती पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsaApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Narasimha Jayanti 2024 Messages in Hindi: जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) समय-समय पर धर्म और भक्तों की रक्षा के लिए धरती पर अवतार लेते हैं. इन विभिन्न अवतारों में नृसिंह (Narsingh) भगवान विष्णु का चौथा अवतार माना जाता है, जिन्होंने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए यह अवतार लिया था. भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार में प्रकट होकर अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए हिरण्यकश्यप का वध किया था, इसलिए हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती (Narsingh Jayanti) मनाई जाती है, जिसे नरसिम्हा जयंती (Narasimha Jayanti) या नृसिंह जयंती भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा करने से जीवन के सभी दुखों का नाश होता है. इस साल नरसिंह जयंती 21 मई 2024 को मनाई जा रही है.

नरसिंह जयंती को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार का स्मरण कर विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं. इससे भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं और उन्हें भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जंगल में रहो या बस्ती में,

लहरों में रहो या कश्ती में,

भीड़ में रहो या अकेले में,

सदा मस्त रहो नरसिंह की भक्ति में.

नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- बैरागी बने तो छूटे जग,

संन्यासी बने तो छूटे तन,

नरसिंह से जो प्रेम हो जाए,

तो छूटे आत्मा के सब बंधन.

नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- जो कुछ तेरे दिल में है,

सब उसको खबर है,

बंदे तेरे हल हाल पर,

भगवान नरसिंह की नजर हैं.

नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- नरसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,

अति आनंद तो सिर्फ नरसिंह की भक्ति में है,

भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,

बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.

नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान नृसिंह का चिंतन सदा मन में रहे,

उनके चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,

चाहे जीवन में दुख आए या सुख रहे,

होंठों पर सदा भगवान नरसिंह का नाम रहे.

नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

नरसिंह जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें, फिर भगवान सूर्य को जल अर्पित करने के बाद पूजा घर में एक चौकी पर भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद भगवान को फल, फूल, मिठाई, चंदन, केसर, धूप-दीप इत्यादि अर्पित करते हुए विधिवत पूजन करें. पूजन के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इस दिन किसी जरूरतमंद को भोजन और वस्त्र का दान करें.