Nag Panchami 2021 Mehndi Designs: हिंदू धर्म में सावन मास (Sawan Month) का बहुत महत्व बताया जाता है, क्योंकि सावन में त्योहारों की शुरुआत होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान शंकर के आभूषण नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें दूध पिलाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सारे कष्ट व संकट दूर होते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 13 अगस्त 2021 शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा.
क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्योहार ?
नाग पंचमी से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग में एक बार जब श्रीकृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी के तट पर खेल रहे थे, तब उनकी गेंद नदी में जा गिरी. गेंद को लाने के लिए श्रीकृष्ण भी नदी में कूद पड़े, लेकिन उस नदी में कालिया नाग का वास था. श्रीकृष्ण को नदी में देखकर कालिया नाग ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद श्रीकृष्ण ने उसका मान-मर्दन किया. अपनी हार के बाद कालिया नाग ने श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी और वचन दिया कि वो अब से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा. कहा जाता है कि कालिया नाग पर श्रीकृष्ण की विजय को नाग पंचमी के तौर पर मनाया जाता है.
नाग पंचमी के दिन मेहंदी की विशेषता
सावन मास में त्योहारों की बहुत विशेषता है. हिन्दू धर्म में सावन मास में महिलाएं त्योहारों में मेहंदी अवश्य ही लगाती हैं. क्योंकि मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है. सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी सावन में मेहंदी लगाती हैं. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के लिए महिलाएं सजती-संवर कर अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन्स, जिन्हें अपनी हथेली पर लगाकर आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.
नागपंचमी विशेष मेहंदी डिजाइन
नाग पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन
खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त:
पंचमी तिथि प्रारंभ - 12 अगस्त 2021 दिन गुरुवार दोपहर 03 बजकर 24 मिनट से
पंचमी तिथि समापन - 13 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक
गौरतलब है कि मेहंदी के इन आकर्षक और खूबसूरत डिजाइन्स को आप अपनी हथेली पर अप्लाई कर सकती हैं और अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है. आप सभी को नाग पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं.