Mother Teresa Birth Annievrsary 2020 Wishes: असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाली मदर टेरेसा की आज (26 अगस्त) 110वीं जयंती (Mother Teresa’s 110th birth anniversary) मनाई जा रही है. एक मशहूर रोमन कैथलिक नन मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसिडोनिया (Macedonia) के स्कोप्जे (Skopje) शहर में हुआ था. वे साल 1929 में भारत आई और हमेशा के लिए यहीं रह गईं. उन्होंने साल 1948 में भारत की नागरिकता ली थी और साल 1950 में कोलकाता का रूख किया, जहां उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी मिशन की स्थापना की. वे लगभग 68 साल तक कोलकाता शहर में रहीं और गरीब, बीमार व लाचार लोगों की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित की गई यह संस्था लगभग 123 देशों में मौजूद है और इनके जरिए करीब 4500 सिस्टर लगातार असहाय और जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं.
दुनिया को मानवता का पाढ़ पढ़ाने वाली और जीवन भर लोगों की सेवा करने वाली मदर टेरेसा की 110वीं जयंती के इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों से मदर टेरेसा के इन प्यारे विशेज, एचडी वॉलपेपर्स, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर करके उनके जन्मदिवस पर उन्हें याद कर सकते हैं.
1- मदर टेरेसा जयंती
2- मदर टेरेसा जयंती
3- मदर टेरेसा जयंती
4- मदर टेरेसा जयंती
5- मदर टेरेसा जयंती
मदर टेरेसा को उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए साल 1979 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके एक साल बाद ही साल 1980 में उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया. दिन-रात लोगों की सेवा करने वाली मदर टेरेसा की सेहत धीरे-धीरे खराब होने लगी और 5 सितंबर 1997 को 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.