Margashirsha Amavasya 2019: मार्गशीष अमावस्या है माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय, धन प्राप्ति के लिए इस रात जरूर करें ये खास उपाय

साल 2019 की पहली अमावस्या यानी मार्गशीष अमावस्या को बेहद खास माना जा रहा है. इस साल की मार्गशीष अमावस्या 5 जनवरी, शनिवार को पड़ रही है. मार्गशीष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मार्गशीष अमावस्या कहा जाता है, जो माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है.

मार्गशीष अमावस्या 2019 (File Image)

Margashirsha Amavasya 2019: हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तरह अमावस्या तिथि को भी महत्वपूर्ण माना जाता है और साल 2019 में पड़ने वाली पहली अमावस्या यानी मार्गशीष अमावस्या (Margashirsha Amavasya) को बेहद खास माना जा रहा है. इस साल की मार्गशीष अमावस्या 5 जनवरी, शनिवार (Saturday) को पड़ रही है. मार्गशीष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मार्गशीष अमावस्या कहा जाता है, जो माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को अत्यंत प्रिय है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस अमावस्या का महत्व कार्तिक मास में पड़ने वाली अमावस्या से बिल्कुल भी कम नहीं होता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अमावस्या तिथि को पूरी अंधेरी रात होती है. इसलिए इस दिन बुरी शक्तियां ज्यादा प्रभावी होती हैं. ऐसी मान्यता है कि जीवन में आ रही धन संबंधी या फिर किसी अन्य परेशानी से मुक्ति पाने के लिए इस दिन खास उपाय किए जाते हैं. इस दिन किए गए उपाय अत्यधिक फलदायी होते हैं. ऐसे में अगर आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और धन लाभ पाने की कामना करते हैं तो आपको इस दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए.

मार्गशीष अमावस्या का महत्व 

मार्गशीष महीना माता लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और पितरों की पूजा के लिए भी इस अमावस्या को बेहद खास माना जाता है. इस दिन व्रत और पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पितरों की भी कृपा प्राप्त होती है. इस अमावस्या के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व बताया जाता है. यह भी पढ़ें: मार्गशीष 2018: इस माह के हर गुरुवार को करें महालक्ष्मी का व्रत, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

मान्यताओ के अनुसार, सुपारी सभी देवताओं को अत्यधिक प्रिय है और इसे भगवान गणेश का भी प्रतीक माना जाता है. सुपारी आपको धन के अभाव से मुक्ति दिलाने में भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए अमावस्या की रात में एक सुपारी को एक सिक्के के साथ कलावे में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं. फिर उसी पीपल के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर लाएं और उसे गंगाजल से शुद्ध करके अपनी तिजोरी में मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रख दें.

इस दौरान माता लक्ष्मी से यह प्रार्थना करें कि वे आप पर और आपके परिवार पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें. मार्गशीष अमावस्या की रात इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ के मार्ग में आनेवाली बाधाएं दूर होती हैं.

बरतें ये सावधानी 

इस उपाय को करते समय इस बात का ख्याल विशेष तौर पर रखें कि सुपारी कहीं से भी खंडित या टूटी हुई नहीं होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान में रखें कि पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी पान के साथ प्रयोग की जाने वाली सुपारी से आकार में छोटी होती है, इसलिए छोटी सुपारी का ही इस्तेमाल करें. यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2018: आज रात लगाएं मां लक्ष्मी को इन 5 चीजों का भोग, जीवन में कभी सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी

गौरतलब है कि मार्गशीष अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप व्रत कर सकते हैं. इस दिन व्रत करके विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से वे प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के जीवन से सभी परेशानियों को दूर करती हैं.

Share Now

\