Mangala Gauri Vrat 2023 Messages in Hindi: देवों के देव महादेव की उपासना के पावन महीने सावन (Sawan Month) की शुरुआत इस साल 4 जुलाई 2023 से हो गई है. इस महीने में भक्त भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा-अर्चना करते हैं, इसके साथ ही इस महीने मां गौरी (Maa Gauri) की भी विशेष उपासना की जाती है, जिसे मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) के नाम से जाना जाता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत के साथ 4 जुलाई को मंगला गौरी का पहला व्रत रखा गया था और आज (11 जुलाई 2023) मंगला गौरी का दूसरा व्रत रखा जा रहा है. इस साल का सावन महीना बेहद खास है, क्योंकि करीब 19 साल बाद सावन 58 दिनों का है, जिसका समापन 31 अगस्त को होगा. सावन सोमवार का व्रत रखकर जहां भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, उसी तरह मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखकर मां गौरी की पूजा से महिलाओं को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ऐसी मान्यता है कि सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखने से सभी परेशानियों का अंत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, साथ ही निसंतान महिलाओं को संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है. इस अवसर पर आप इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आया प्यारा व्रत मां गौरी का,
पूरा हो सपना सबके मन का,
चारों दिशाओं में गूंजे जयकारा,
होकर व्याकुल भक्तों ने मां को पुकारा.
मंगला गौरी व्रत की शुभकामनाएं
2- मूरत मंगला गौरी मां की है बसी नयन में,
खुशबू माता के प्यार की महकी चमन में,
मैं हो जाऊं बलिहारी, सब कुछ मां पर वारी,
दर्शन दे दो माता मैं आई शरण तिहारी.
मंगला गौरी व्रत की शुभकामनाएं
3- द्वारे इसके जगमग ज्योति है जलती,
दिल में हो जो इच्छा वो है सदा फलती,
भीड़ पड़े जब हम पर इसको हैं पुकारे,
आंखों में बसे इसके मनभावन नजारे.
मंगला गौरी व्रत की शुभकामनाएं
4- मां गौरी तुम हो शिव प्यारी,
छवि तुम्हारी है सबसे न्यारी,
सावन के महीने आता व्रत है,
जय गौरी पुकारे तेरा भक्त है,
मां मंगला गौरी सब पर कृपा करें.
मंगला गौरी व्रत की शुभकामनाएं
5- आपका नाम गौरी भी है,
आपकी नाम पार्वती भी है,
आप सबका मंगल करती हैं,
आप भक्तों के दुख हरती हैं.
मंगला गौरी व्रत की शुभकामनाएं
मंगला गौरी व्रत के दिन माता गौरी, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है, इस व्रत को करने से मंगल दोष दूर होता है. इस साल मंगला गौरी का पहला व्रत 4 जुलाई को रखा गया था, जिसके बाद दूसरा 11 जुलाई, तीसरा 18 जुलाई, चौथा 25 जुलाई, पांचवा 1 अगस्त, छठा 8 अगस्त, सातवां 15 अगस्त, आठवां 22 अगस्त और नौवां मंगला गौरी का व्रत 29 अगस्त को रखा जाएगा.