Maharashtra Din 2021 Rangoli Designs: महाराष्ट्र दिवस को खूबसूरत रंगोली से बनाएं खास, देखें आसान और लेटेस्ट डिजाइन्स
महाराष्ट्र दिवस 2021 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Video Screengrab/ YouTube)

Maharashtra Din 2021 Rangoli Designs: हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिन (Maharashtra Din) मनाया जाता है, जिसे महाराष्ट्र स्थापना दिवस (Maharashtra Formation Day) भी कहा जाता है. 1 मई 1960 को महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था. इस दिवस को मनाने के लिए परेड, राजनीतिक भाषणों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस जश्न को मनाने के लिए सार्वजनिक और निजी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिसके जरिए राज्य के इतिहास और परंपराओं से लोगों को रूबरू कराया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas) को सादगी से मनाया जाएगा. इस दिन किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और इस उत्सव को वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.

आप घर पर रहकर महाराष्ट्र दिवस के जश्न को खास बना सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं रंगोली के लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन्स. आप इन रंगोली पैटर्न के DIY वीडियोज की मदद ले सकते हैं.

महाराष्ट्र दिन 2021 रंगोली डिजाइन

महाराष्ट्र स्थापना दिवस रंगोली पैटर्न

महाराष्ट्र दिन आसान रंगोली पैटर्न

महाराष्ट्र दिवस खूबसूरत रंगोली

ऐसा माना जाता है कि रंगोली पैटर्न बनाने से घर में सौभाग्य और खुशहाली आती है, इसलिए कई शुभ अवसरों पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के डिजाइन बनाए जाते हैं. महाराष्ट्र दिवस महाराष्ट्र में रहने वाले तमाम लोगों के लिए बेहद खास है, इसलिए इस उत्सव को खास बनाने के लिए अधिकांश लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के डिजाइन बनाते हैं. आप भी इन DIY वीडियोज की मदद से महाराष्ट्र दिन के स्पेशल रंगोली पैटर्न को आसानी से बना सकते हैं.