Maharana Pratap Jayanti 2022 Greetings: महाराणा प्रताप की जयंती पर ये Quotes, WhatsApp Stickers और HD Images के जरिए भेजकर दें ऐतिहासिक दिवस की बधाई
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

Maharana Pratap Jayanti 2022 Greetings: महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2022) उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाता है. महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान में हुआ था. उनके पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय थे, जो मेवाड़ राज्य के शासक थे, जिनकी राजधानी चित्तौड़ थी. 25 पुत्रों में सबसे बड़े होने के कारण महाराणा प्रताप युवराज थे. 1567 में चित्तौड़ सम्राट अकबर के मुगल साम्राज्य की दुर्जेय ताकतों से घिरा हुआ था. महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने चित्तौड़ छोड़ने का फैसला किया, और मुगलों के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय पश्चिम को गोगुंडा में स्थानांतरित कर दिया. यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti Wishes 2022: महाराणा प्रताप जयंती पर ये हिंदी विशेज GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर करें उन्हें याद

1572 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय की मृत्यु हो गई, और अपने एक भाई के साथ सत्ता संघर्ष के बाद, महाराणा प्रताप मेवाड़ के महाराणा बन गए. उन्होंने भारी बाधाओं के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके. महाराणा प्रताप की 11 पत्नियां और 17 बच्चे थे. उनके सबसे बड़े पुत्र, महाराणा अमर सिंह 1, उनके उत्तराधिकारी बने और मेवाड़ वंश के 14 वें राजा थे. उनकी जयंती पर हम ले आए कुछ ग्रीटिंग्स जिन्हें भेजकर आप महाराणा प्रताप जयंती की बधाई दे सकते हैं.

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच हुई हल्दी घाटी की लड़ाई देश के इतिहास में दर्ज है, जिसके बारे में आज भी पढ़ा जाता है. अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुआ यह युद्ध बहुत विनाशकारी था. दरअसल, महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता में मेवाड़ का शासन स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिसके परिणामस्वरुप 18 जून 1576 ई को हल्दी घाटी का युद्ध छिड़ गया. विशाल सेना होने के बावजूद इस युद्ध को न तो अकबर जीत सका था और न ही महाराणा प्रताप इस युद्ध को हारे थे, क्योंकि भले ही महाराणा प्रताप की सेना छोटी थी, लेकिन उनके पास वीरों की कोई कमी नहीं थी.