Maha Shivratri 2020: ओडिशा के एक शख्स ने पेंसिल की नोक पर ही बना दिया शिवलिंग, तस्वीरें देख आप हो जाएंगे इस आर्टिस्ट के मुरीद

ओडिशा के एक शख्स ने महाशिवरात्रि के इस अवसर पर जो किया वो काबिले तारीफ है. दरअसल, ओडिशा के खुर्दा जिले के जटनी गांव में रहने वाले एक प्रसिद्ध कलाकार एल ईश्वर राव ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पेंसिल की नोक पर लघु शिवलिंग बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पत्थर पर भी शिवलिंग का लघु मॉडल तैयार किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

पेंसिल की नोक पर शिवलिंग (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: आज यानी 21 फरवरी को देशभर में देवों के देव महादेव (Mahadev) की आराधना के पर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की धूम मची हुई है. तमाम शिवालयों (Shiva Temples) में भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों का जन-सैलाब उमड़ा है. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हर कोई भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहा है और भोलेनाथ को अपने-अपने तरीके से प्रसन्न करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच ओडिशा (Odisha) के एक शख्स ने महाशिवरात्रि के इस अवसर पर जो किया वो काबिले तारीफ है. दरअसल, ओडिशा के खुर्दा जिले के जटनी गांव में रहने वाले एक प्रसिद्ध कलाकार एल ईश्वर राव (L Eswar Rao) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पेंसिल की नोक (Pencil Nib) पर लघु शिवलिंग (Miniature Shivling)बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने एक छोटी शीशी के अंदर पत्थर पर भी एक लघु शिवलिंग तैयार किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, ओडिशा के आर्टिस्ट राव ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक छोटी शीशी के भीतर 0.5 इंच के पत्थर का शिवलिंग और पेंसिल की निब पर 0.5 सेमी का लघु शिवलिंग बनाया है. उनका कहना है कि उन्हें पत्थर पर शिवलिंग को बनाने में दो दिन लगे और इसे छोटी शीशी में रखा, जबकि पेंसिल की नोक पर शिवलिंग को बनाने के लिए एक दिन का समय लगा. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Wishes & Images: भगवान शिव के इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी महाशिवरात्रि

पेंसिल की नोक पर शिवलिंग- 

इस कलाकार का कहना है कि एक छोटी सी शीशी के भीतर सॉफ्ट पत्थरों के चार टुकड़ों को जोड़कर शिवलिंग बनाना बहुत मुश्किल काम था. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब  राव ने अपनी अद्भुत कला से सभी को आश्चर्यचकित किया हो. इससे पहले भी वो इस तरह की कई लघु चीजें बनाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने इमली के बीजों का इस्तेमाल करते हुए पेंसिल की नोक पर हॉकी विश्वकप ट्रॉफी बनाया था, जबकि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर बोतल के भीतर चर्च बनाकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Messages: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स

गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रीय एकता दिवस की चौथी सालगिरह के मौके पर उन्होंने एक बोतल के भीतर सरदार वल्लभभाई पटेल की साढ़े तीन इंच की एक लघु प्रतिमा बनाई थी. मई 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शानदार जीत पर उन्होंने पेंसिल की नोक पर मोदी और पटनायक के चेहरे को उकेरा था.

Share Now

\