Maha Shivratri 2020 Messages: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स
हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Maha Shivratri 2020 Messages In Hindi: वैसे तो एक साल में 12 शिवरात्रियां (Shivratri) पड़ती हैं, लेकिन इन सब में फाल्गुन मास (Falgun Maas) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि सबसे खास मानी जाती है, जिसे महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के रूप में मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका इंतजार तमाम शिव भक्त साल भर बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. इस बार 21 फरवरी को शिव की आराधना का यह पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन देश के सभी शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की खास पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. भगवान शिव (Lord Shiva) के दर्शन और शिवलिंग (Shivling) का अभिषेक करने के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दिन भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा जैसी भगवान शिव की प्रिय चीजों को अर्पित कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से शिव की आराधना करता है, भगवान शिव उसकी मनोकामना पूरी करते हैं.

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव अपने भक्तों के बीच उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति करने के लिए आते हैं. महाशिवरात्रि का पर्व देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और शिव भक्त एक-दूसरे को भक्तिमय मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस शुभ अवसर पर आप भी इन भक्तिमय शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, फोटो एसएमएस, कोट्स, जीआईएफ इमेज और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर अपने प्रिजयनों को शुभ महाशिवरात्रि कह सकते हैं.

1- ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,

मैं तो भस्मधारी हूं,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार,

मैं उस महाकाल का पुजारी हूं.

हैप्पी महाशिवरात्रि यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Wishes: महाशिवरात्रि पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, SMS, HD Images, Facebook Greetings, Messages, Wallpapers के जरिए शिव भक्तों को दें शुभकामनाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

2- सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले के चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

शुभ महाशिवरात्रि

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

3- भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,

उन शिव जी का आज त्योहार है.

महाशिवरात्रि की बधाई यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पर इन चीजों के बिना अधूरी है भगवान शिव की पूजा, देखें सामग्रियों की पूरी लिस्ट

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

4- जिनके रोम-रोम में शिव हैं,

वही विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा,

जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.

हैप्पी महाशिवरात्रि

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

5- अकाल मृत्यु वो मरे,

जो काम करे चांडाल का,

काल उसका क्या करे,

जो भक्त हो महाकाल का.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

6- भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

आई है महाशिवरात्रि, है मेरे भोले बाबा का दिन,

आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

शुभ महाशिवरात्रि यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2020: 21 और 22 फरवरी को है महाशिवरात्रि, जानें किस दिन करें व्रत एवं पूजा? और क्या है व्रत कथा

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी पर यानी महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहते हैं और कहा जाता है कि वो अपने नाम की तरह ही बहुत भोले भी हैं, तभी तो थोड़ी सी पूजा मात्र से ही वो अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं. आप भी भगवान शिव की आराधना के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर उनकी आराधना करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी को महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं.