Magha Gupta Navratri 2023 Messages: हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Photo SMS
माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

Magha Gupta Navratri 2023 Messages in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व नवरात्रि (Navratri) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. शास्त्रों ने अनुसार, साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि को देशभर में व्यापक तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा माघ और आषाढ़ मास में भी नवरात्रि मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) के तौर पर जाना जाता है. आमतौर पर गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक क्रियाएं की जाती हैं और तांत्रिक सिद्धियों के लिए इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है. तांत्रिकों और साधुओं के अलावा माता की कृपा प्राप्त करने के लिए गृहस्त और आम लोग भी गुप्त नवरात्रि में पूजा-पाठ कर सकते हैं. इस साल 22 जनवरी 2023 से माघ गुप्त नवरात्रि (Magha Gupta Navratri) शुरु हो रही है.

गुप्त नवरात्रि में तांत्रिकों और साधुओं द्वारा मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में तांत्रिक दस महाविद्याओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते हैं और इसे गुप्त सिद्धियों व तांत्रिक सिद्धियों की प्राप्ति का समय माना जाता है. इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि विश कर सकते हैं.

1- माता आई है, खुशियों के भंडार लाई हैं,

सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,

मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,

प्रेम से बोलो जय माता दी.

हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

2- आया है मां दुर्गा का त्योहार,

मां आप और आपके परिवार पर...

सदा अपनी कृपा बनाए रखें,

नवरात्रि के पावन पर्व पर यही दुआ है हमारी.

हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

3- क्या है पापी क्या है घमंडी,

मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,

मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,

झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,

हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

4- मां भरती हैं झोली खाली,

मां अंबे वैष्णो वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा मिटाने वाली,

मां के सभी भक्तों को...

हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

5- मां की आराधना का पर्व है,

मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का पर्व है,

भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व हैं

हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा जितनी गुप्त रखी जाती है, उसका फल उतना ही अधिक मिलता है. शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तरह ही गुप्त नवरात्रि में भी कलश स्थापना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल फूल और चुनरी अर्पित करने के साथ ही उन्हें लौंग व बताशे का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. नवरात्रि में दोनों समय दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए.