Lunar Eclipse 2022: कुछ ही घंटों में साल का पहला चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2022) लगने वाला है. इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन कई मायने में भारतीयों के लिए भी इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा पड़ने के साथ दो शुभ संयोग का भी निर्माण हो रहा है. ज्योतिषाचार्य रवींद्र पांडेय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण वैशाख मास की पूर्णिमा पर विशाखा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में लग रहा है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों परिघ योग में होंगे. यह दुर्लभ संयोग 80 साल बाद बन रहा है. आइये पहले बात करेंगे कि कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं, तत्पश्चात उन राशियों की बात करेंगे, जिन पर चंद्र ग्रहण से विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022 Live Streaming: भारत में चंद्र ग्रहण का कब, कहां और कैसे करें दीदार, ‘सुपर फ्लावर ब्लड मून' को यहां देखें लाइव
ज्योतिषविद् रवींद्र पांडेय बताते हैं, आज 16 मई को पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसी दिन सुबह 06.16 बजे तक वरियान योग भी रहेगा. तत्पश्चात आज सुबह से शुरु होकर अगले दिन देर रात 02.30 बजे तक परिघ योग बन रहा है. वरीयान योग बेहद शुभ योग माना जाता है. इस योग में किए गए सभी शुभ-मंगल कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न होते हैं. वहीं परिघ योग में दुश्मनों के खिलाफ अपनाई गई हर तरह की रणनीतियां शुभ परिणाम देती हैं.
ज्योतिषाचार्य रवींद्र पांडेय के अनुसार यह चंद्रग्रहण इन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.
मेष राशिः चंद्र ग्रहण के दौरान दो शुभ योग निर्मित होने के कारण मेष राशि के जातकों पर विशेष कृपा होने के संकेत हैं. मेष राशि वाले जातकों के करियर के लिहाज से समय श्रेष्ठ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. नौकरीपेशा एवं व्यवसायियों के लिए यह ग्रहण शुभ साबित होगा. अचल प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी.
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ साबित हो सकता है. थोड़ा धैर्य रखने से बिगड़े हुए काम बन सकते हैं. कड़ा परिश्रम की जरूरत है. निकट भविष्य में किसी बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. थोड़ी समझदारी और संयम रखने की जरूरत है. चंद्र ग्रहण का यह दिन आपके लिए मान-सम्मान लायेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह चंद्रग्रहण अनुकूल रहेगा. उन्हें कुछ अच्छी खबरें मिल सकती हैं. धन लाभ होगा, जो उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगा. घर-परिवार में सुख एवं समृद्धि बनी रहेगी.
कर्क राशि: चूंकि कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, इसीलिए कर्क राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. घर-परिवार में आपसी रिश्ते मधुर होंगे. व्यवसाय से संबंधित अच्छी खबर मिलेगी.
कुंभ राशिः कुभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ समय ला सकता है. कार्य में आनेवाले अवरोध मिटेंगे. लेकिन इस दौरान कोई गलत काम न करें, वरना नुकसान हो सकता है.