Lalbaugcha Raja 2023 First Look: लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक आया सामने, तस्वीरों में देखें विघ्नहर्ता की भव्य झलक
Lalbaugcha Raja (Photo Credits: YouTube

मुंबई: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के शुरू होने से पहले मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) की इस साल की मूर्ति का अनावरण किया गया. लालबाग के राजा ने अपने भक्तों को दर्शन दे दिए हैं. इस दौरान बप्पा का दरबार जयकारों से गूंज उठा. ढोल-बाजे और नाच- गाने के साथ भक्तों ने विघ्नहर्ता का स्वागत किया. 'लालबाग के राजा' में इस बार विशाल गणेश जी की मूर्ति सिंहासन पर अपनी शाही मुद्रा में नजर आ रही है. बता दें कि इस साल यह सार्वजनिक मंडल 90 साल पूरे कर रहा है.

गणेशोत्सव 2023 का 10 दिवसीय उत्सव 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. Ganesh Chaturthi 2023 Invitation Card Hindi Format: गणेश चतुर्थी के लिए प्रियजनों को करें इनवाइट, भेजें ये ई-इनविटेशन कार्ड.

लालबागचा राजा की पहली झलक

Lalbaugcha Raja 2023 First Look (Photo Credits: Official YouTube)

बप्पा का विशाल स्वरुप

Lalbaugcha Raja 2023 First Look (Photo Credits: Official YouTube)

विघ्नहर्ता की भव्य छवि

Lalbaugcha Raja 2023 First Look (Photo Credits: Official YouTube)

लालबागचा राजा

Lalbaugcha Raja 2023 First Look (Photo Credits: Official YouTube)

देखें Video:

महाराष्ट्र में 19 सितंबर से 10 दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में लोगों के गणपति पंडालों में आने की उम्मीद है. लालबागचा राजा मुंबई का सबसे अधिक लोकप्रिय सार्वजानिक गणेश मंडल है. देश ही नहीं विदेश से भी भक्त यहां बप्पा के दर्शनों के लिए आते है. सिद्ध लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की लालबागचा राजा की दिव्य मूर्ति 1934 में स्थापित की गई थी. इसे कोली समुदाय के मछुआरों द्वारा लालबाग बाजार में स्थापित किया गया था.

लालबाग के राजा का पंडाल, मूर्ति और भक्तों की भारी भीड़ दशकों से चली आ रही एक महान विरासत का हिस्सा हैं. ऐसी विरासत जो आजादी के पहले से चली आ रही है. पिछले 90 सालों से लालबाग के राजा का दरबार यूं ही सज रहा है और ऐसे ही हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.