Kojagiri Purnima 2024 Messages: कोजागरी पूर्णिमा के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

Kojagiri Purnima 2024 Messages in Hindi: आरोग्य, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि देने वाली शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) 16 अक्टूबर 2024 को मनाई जा रही है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है. कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) से जुड़ी प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इस रात चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणों से धरती पर अमृत की वर्षा होती है. मान्यता है कि कोजागरी पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी (Mata Lakshami) अपने भक्तों के घर जाती हैं, इसलिए कहा जाता है कि इस रात रात्रि जागरण करके माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने वालों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस रात भगवान श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ महारास रचाया था, इसलिए इस पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया जाता है.

कोजागरी पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी धरती पर अमृत के समान बरसती हैं और चंद्रमा धरती के बेहद करीब होता है. इस रात श्रीकृष्ण अपनी प्रेमिका राधा रानी के साथ महारास करते हैं, जबकि इस रात मां लक्ष्मी भी धरती पर विचरण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर कोजागरी पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सर नवा कर शरद पूर्णिमा के चंद्रमा का आशीर्वाद पाएं,
आओ हम अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएं.
शुभ कोजागरी पूर्णिमा

कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- कोजागरी पूर्णिमा का ये खूबसूरत चांद,
लेकर आए आपकी ज़िंदगी में बहार और खुशी हजार.
शुभ कोजागरी पूर्णिमा

कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- शरद पूर्णिमा का रंग है निराला,
इस दिन चमके चंद्रमा सबसे प्यार,
घर में दीपक जलाकर रखना,
माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार रहना.
शुभ कोजागरी पूर्णिमा

कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

4- कोजागरी पूर्णिमा पर आप,
और आपके परिवार पर,
देवताओं का आशीर्वाद बरसे.
शुभ कोजागरी पूर्णिमा

कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- कोजागरी पूर्णिमा के दिन,
आप और आपके परिवार पर,
सुख-समृद्धि की वर्षा हो.
शुभ कोजागरी पूर्णिमा

कोजागरी पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कोजागरी पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना के अलावा भगवान शिव (Bhagwan Shiv), हनुमान जी (Hanuman Ji) और चंद्रदेव (Chandra Dev) की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए खीर का भोग लगाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणों से अमृत की वर्षा होती है, जिसे आरोग्यदायक और सौंदर्यदायक माना जाता है. इस रात खीर बनाकर चंद्रमा की चांदनी में रखा जाता है, जिसके सेवन से उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है.