किसान दिवस 2019: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस के मौके पर आज देशभर में किसान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. किसानों के मसीहा के तौर पर पहचाने जाने वाले चौधरी चरण सिंह की याद में कई राज्यों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए है.
उत्तर प्रदेश के हापुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन 23 दिसंबर को हुआ था. उनके किए कार्यो को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को भारतीय किसान दिवस की घोषणा की गई. तभी से देश में प्रतिवर्ष किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर बहुत से लोग एक-दूसरे को किसानों की संदेश, तस्वीरें और वॉलपेपर भेजकर शुभकामनाएं देते है. महाराष्ट्र में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ होंगे
जय जवान, जय किसान।
ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा, सियासत अपनी चालों से कब तक कृषक को छलता रहेगा।
किसान है अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता।
किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी, क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी।
देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी।
उल्लेखनीय है कि साल 2001 में केंद्र की अटल बिहारी बाजपेयी सरकार द्वारा किसान दिवस की घोषणा की गई, जिसके लिए पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती से अच्छा मौका नहीं था. 29 मई, 1987 को 84 वर्ष की उम्र में जनमानस का यह नेता इस दुनिया को छोड़कर चला गया.