Karwa Chauth 2024 HD Images: साल भर की सभी पूर्णिमा तिथियों में सबसे महत्वपूर्ण शरद पूर्णिमा के पर्व को मनाए जाने के करीब चार दिन बाद महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा के मुताबिक, महाभारत काल में द्रौपदी ने पांडवों के लिए भगवान श्रीकृष्ण के सुझाव पर इस व्रत को किया था. माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से पांडवों के जीवन से संकट दूर हुआ और वे महाभारत के युद्ध में विजयी हुए. करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले उठकर महिलाएं सरगी खाती हैं और फिर दिनभर निर्जल व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करती हैं. इस दौरान करवा चौथ व्रत की कथा सुनी जाती है और पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोला जाता है.
करवा चौथ के व्रत को पति-पत्नी के बीच अखंड प्रेम, सम्मान और त्याग की चेतना का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस खास अवसर पर आप इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को अपनी सखी-सहेलियों के साथ शेयर कर उन्हें शुभ करवा चौथ कह सकती हैं.
करवा चौथ पति-पत्नी के बीच अटूट विश्वास और प्यार को समर्पित एक खास पर्व है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं, जबकि कई महिलाएं जन्म-जन्म तक अपने पति को फिर से प्राप्त करने की मनोकामना से भी इस व्रत को करती हैं. करवा का मतलब है मिट्टी का बर्तन, जबकि चौथ का अर्थ है भगवान गणेश की प्रिय तिथि चतुर्थी. अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर निर्जल रहकर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर, चलनी की ओट से उनका दीदार करती हैं, फिर अपने पति के हाथों से जल पीकर इस व्रत को पूर्ण करती हैं.