Kartik Purnima 2020 Messages: कार्तिक पूर्णिमा पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

Kartik Purnima 2020 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya) की तरह ही कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णमा पर स्नान और दान 30 नवंबर को किया जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान (Ganga Snan) और उसके बाद दान करने से कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त होता है और मृत्यु के पश्चात स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की नगरी काशी (Kashi) में देव दिवाली का उत्सव बहुत भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर ही भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मत्स्य अवतार लिया था और भगवान शिव ने त्रिपुरासुर (Tripurasur) का संहार करने के लिए त्रिपुरारी अवतार लिया था. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने से सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व बताया जाता है. इस दिन गंगा नदी में स्नान और दान के अलावा लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों को साझा करते हैं. आप भी इस अति पावन अवसर पर इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए अपनों को प्यार भरी शुभकामनाएं देकर इस पर्व की खुशियों को बढ़ा सकते हैं.

1- कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

शुभ हो आपके लिए यह पावन त्योहार.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा कब है? क्यों इस दिन दान-स्नान का होता है सबसे अधिक महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी पौराणिक कथा

2- खुशी हर रात चांद बनकर आए,

दिन का उजाला शान बनकर आए,

कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,

यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

3- एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,

चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी,

और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

4- दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,

आप चांद की तरह जगमगाते रहें.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Dev Diwali 2020: देव दीपावली कब है? जानें कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले इस पर्व का शुभ मुहूर्त और महत्व

5- कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुंदर,

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

मुबारक हो आपको कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का संहार किया था, इसलिए इसे त्रिपुरी पूर्णिमा और त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है. भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के असुर भाइयों की तिकड़ी को मारकर उनके अत्याचार को समाप्त किया था, इसलिए देवताओं ने राक्षसों पर भगवान शिव की विजय का जश्न मनाने के लिए दीपावली मनाई थी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की विजय के उपलक्ष्य में काशी में गंगा के घाटों को दीयों की रोशनी से रोशन किया जाता है.