Kamada Ekadashi 2025 Messages: कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) का व्रत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगी. वहीं एकादशी तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 9:12 बजे समाप्त होगी. सनातन धर्म में तिथि की गणना सूर्योदय के बाद की जाती है. इसलिए कामदा एकादशी व्रत का दिन 8 अप्रैल रहेगा. कामदा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है. साथ ही अश्लेषा नक्षत्र का संयोग भी है. इन योगों में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ने वाली कामदा एकादशी का हिंदुओं के लिए बहुत धार्मिक महत्व है. चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के ठीक बाद मनाई जाने वाली कामदा एकादशी को भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने और उनके पापों को दूर करने वाला माना जाता है. इस दिन को चैत्र शुक्ल एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि कामदा एकादशी का व्रत रखने से अपार आशीर्वाद मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. भक्त सुबह जल्दी उठते हैं, स्नान करते हैं और भगवान विष्णु को समर्पित अनुष्ठान करते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और फूल चढ़ाते हैं.
कई लोग भगवान विष्णु को समर्पित मंदिरों में भी जाते हैं और भजन और कीर्तन में भाग लेते हैं. इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर कर उन्हें शुभ कामदा एकादशी विश कर सकते हैं.
1. कामदा एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपके सभी पाप नष्ट करें.
कामदा एकादशी की बधाई

2. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
भगवान विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें.
कामदा एकादशी की बधाई

3. शांताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशम्।
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्।।
लक्ष्मीकान्तंकमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्।
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।
कामदा एकादशी की बधाई

4. हरी भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की कृपा से
आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो और
आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहें.
कामदा एकादशी की बधाई

5. यह कामदा एकादशी का व्रत आपके पापों से
मुक्ति दिलाए साथ ही इस लोक के,
सुख भोगते हुए स्वर्ग की प्राप्ति कराए.
कामदा एकादशी की बधाई

भक्तों का मानना है कि कामदा एकादशी का व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और समृद्धि और खुशियां आती हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इससे बाधाएं दूर होती हैं और प्रयासों में सफलता मिलती है. यह दिन प्रार्थना, ध्यान और ईश्वर के चिंतन में व्यतीत होता है. कामदा एकादशी पर भक्त सख्त उपवास रखते हैं, जिसमें वे अनाज, फलियां और कुछ सब्ज़ियां खाने से परहेज़ करते हैं. कुछ भक्त पूरे दिन पानी पीने से भी परहेज़ करते हैं. अगले दिन द्वादशी को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद व्रत तोड़ा जाता है.
हिंदुओं के लिए कामदा एकादशी का बहुत महत्व है, क्योंकि यह उपवास, प्रार्थना और आशीर्वाद पाने का दिन है. ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी को भक्ति और ईमानदारी से करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और आध्यात्मिक उत्थान होता है.













QuickLY