Kalki Jayanti 2025: शुभ कल्कि जयंती! शेयर करें ये हिंदी Messages, Wishes, Quotes और Greetings
इस साल 30 जुलाई 2025 को कल्कि जयंती मनाई जा रही है. हिंदू धर्म के कई शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जब कलयुग में दुनिया में पाप और अधर्म अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगा, दुनिया का विनाश हो रहा होगा, तब भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेकर धरती पर आएंगे. अपने दसवें अवतार कल्कि के रूप में श्रीहरि पाप और अधर्म का का नाश करके फिर से धर्म की स्थापना करेंगे.