Jaya Parvati Vrat 2021 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में साल भर में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. खासकर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए कई व्रत करती हैं, जिनमें से एक है जया पार्वती व्रत (Jaya Parvati Vrat). जी हां, आज से पांच दिनों के लिए अखंड सौभाग्य के पर्व जया पार्वती व्रत की शुरुआत हो रही है. जया पार्वती व्रत 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से सावन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि तक जया पार्वती व्रत का पालन किया जाता है. इस व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से करती हैं. इस व्रत के नियम काफी कठोर माने जाते हैं और नियमों का पालन करते हुए इस व्रत को करने से भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) का आशीर्वीद प्राप्त होता है.
जया पार्वती व्रत के दौरान पांच दिनों तक गेंहू की पूजा की जाती है, इसलिए इस व्रत में गेहूं से बनी चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. आज से जया पार्वती व्रत की शुरुआत हो गई है और आप अपनों को शुभकामनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को अपनों संग शेयर करके इस व्रत की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जया पार्वती व्रत 2021
2- जया पार्वती व्रत 2021
3- जया पार्वती व्रत 2021
4- जया पार्वती व्रत 2021
5- जया पार्वती व्रत 2021
जया पार्वती व्रत में गेहूं के बीजों को मिट्टी के बर्तन में लगाया जाता है और पांच दिनों तक उस बर्तन की पूजा की जाती है. छठे दिन यानी समापन के दिन गेहूं से भरा पात्र किसी नदी या तालाब में प्रवाहित करना चाहिए. कहा जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को व्रत के प्रभाव से अच्छा जीवनसाथी मिलता है.