International Yoga Day 2021 Messages: इंटरनेशनल योग डे पर ये हिंदी मैसेजेस Greetings, GIF, WhatsApp stickers और SMS के जरिये भेजकर दें बधाई
International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

International Yoga Day 2021 Messages: हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day) मनाया जाता है. योग हमारे मन और शरीर को फिर से जीवंत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिससे एक स्वस्थ जीवन शैली बन सके. योग न केवल शारीरिक और मानसिक शान्ति प्रदान करता है बल्कि शक्ति और लचीलापन भी विकसित करता है. योग के असंख्य लाभ इसे दुनिया भर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय अभ्यास बनाते हैं, विशेष रूप से एक महामारी के समय में जब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य तनाव में होता है. माना जाता है कि योग की उत्पत्ति हजारों साल पहले भारत में हुई थी और इसका उल्लेख ऋग्वेद जैसी प्राचीन पौराणिक पुस्तकों में भी मिलता है. 27 सितंबर 2014 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में अपने भाषण के दौरान 'योग दिवस' का अभ्यास करने का विचार प्रस्तावित किया. यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2021 Wishes: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ये हिंदी विशेज WhatsApp stickers, GIF, Greetings और SMS के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने भाषण में योग को 'भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार' करार दिया और 'मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य' बनाए रखने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला. भारत द्वारा पारित मसौदा प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ और पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम 'Yoga for well-being', है, यानी कैसे योग से व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है. COVID-19 महामारी ने मनोवैज्ञानिक पीड़ा और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है, कई लोग स्वस्थ रहने और आइसोलेशन और डिप्रेशन से लड़ने के लिए योग को अपना रहे हैं. इस योग दिवस पर अगर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए HD pictures, WhatsApp stickers, GIF, Greetings, Facebook messages,और SMS भेजकर दे सकते हैं.

1- योग कीजिए और रोग दूर भगाइए,

रोज कीजिए और निरोगी जीवन पाइए.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

2- जिसने योग को अपने जीवन में अपनाया,

उसने रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

3- सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग,

निकट ना आएगा, कभी आपके कोई रोग.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

4- रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,

नियमित योग करने की डालो आदत.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

5- योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी,

योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

International Yoga Day ( Photo Credit: File Photo)

योग दिवस को योग के महत्व को उजागर करने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है और यह शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने में फायदेमंद रहा है. योग मन को आत्मविश्वास के साथ नवीनीकृत करता है. यह मन को शांत करता है और एकाग्रता और धैर्य में सुधार करता है. आसन और प्राणायाम का अभ्यास अंगों की आंतरिक प्रणाली की शुद्धि को नियंत्रित करता है.