International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल ने खास Doodle बनाकर किया महिलाओं को सलाम

आज पूरी दुनिया में बड़े ही सम्मान के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. 8 मार्च एक ऐसा दिन होता है जो पूरी तरह से महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित होता है. इस खास दिन पति अपनी पत्नी या ऑफिस की महिला या अन्य महिलाओं को खास तोहफा देकर सेलिब्रेट करते है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल (Photo Credits: Google)

International Women's Day 2020:  आज पूरी दुनिया में बड़े ही सम्मान के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. 8 मार्च एक ऐसा दिन होता है जो पूरी तरह से महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित होता है. इस खास दिन पति अपनी पत्नी या ऑफिस की महिला या अन्य महिलाओं को खास तोहफा देकर सेलिब्रेट करते है. इस खास अवसर पर उन्हें महिला सशक्तिकरण की याद दिलाई जाती है. इसी कड़ी में गूगल ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज गूगल डूडल (Google Doodle) बनाया है. हर साल की तरह इस साल गूगल की तरफ से महिला दिवस की थीम का नाम दिया गया है. “ i am Generation Equality: Realising Women’s Rights.” इस  खास थीम का मतलब है महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और जेंडर इक्वेलिटी पर बात करना.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर साल महिलाओं के सम्मान में पूरी दुनिया में  तरफ- तरफ के कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिन कार्यक्रमों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके प्यार, बलिदान, बताने के साथ ही उनके अन्दर आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की जाती हैं. ताकि वे कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकें.  आज यदि गूगल ने यह खास डूडल बनाकर महिलाओं का सम्मान कर रहा है तो वह भी एक तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने का काम कर रहा है. ताकि महिला समाज में अपने से पुरुषों से पीछे ना महसूस करें. बल्कि समाज में वे यह महसूम करें कि समाज में जितना अधिकार पुरुषों का हैं उतना ही अधिकार उनका भी हैं. यह भी पढ़े: International Women’s Day 2019: Google भी मना रहा है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, Doodle बनाकर खास अंदाज में महिलाओं को किया सलाम

महिला के सम्मान में गूगल ने बनाया खास डूडल:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बाजारों में विशेष छूट:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जाने माने कई ब्रांड ने महिलाओं को लुभाने के लिये कपड़ों, एक्सेसरीज और आभूषणों पर आकर्षक छूट की पेशकश की है. दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं के लिये शानदार खाना, रिफ्रेशिंग स्पा सत्र जैसी कई तरह की पेशकश की गई हैं. पैसिफिक मॉल में शनिवार से 15 मार्च तक 5,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की खरीदारी करने पर डायमंड पेंडेंट और ब्यूटी वाउचर जीतने का मौका मिल सकता है.

गौरतलब हो कि 28 फरवरी सन 1909 में अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर पहली बार महिला दिवस मनाया गया. इसके बाद  19 मार्च सन 1911 को पहली बार ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. फिर साल 1913 में इसे 8 मार्च को मनाया गया. जिसके बाद से अब हर साल  8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन का महिलाओं को भी इंतजार होता है. क्योंकि इस दिन उन्हें विशेष सम्मान मिलने के साथ ही तरफ- तरफ के गिफ्ट मिलतें हैं. जो अपने आप में उनके किसी सम्मान से कम नहीं होता है. (इनपुट भाषा)

 

Share Now

\