International Men’s Day 2019 Wishes On Social Media: आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि दुनियाभर के अधिकांश देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. दरअसल, महिलाओं की तरह पुरुष भी भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता जैसी समस्याओं से शिकार होते हैं. उन्हें इन समस्याओं से बचाने और उनके अधिकार दिलाने के मकसद से हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पुरुष दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समाज के प्रति उनके योगदान से रूबरू करना है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद एवं टोबेगो से हुई थी और करीब 60 देशों में इस दिवस को मनाया जाता है.
इंटरनेशनल मेन्स डे के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी इंटरनेशनल मेन्स डे के शुभकामना संदेशों, ग्रीटिंग्स, इमेजेस की भरमार लग गई है. ट्विटर पर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019 Messages: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इस खास अवसर पर भेजें ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS, Quotes, Wallpapers और दें हार्दिक बधाई
इंटरनेशनल मेन्स डे
To all my male followers, happy #InternationalMensDay
Please take care of yourselves and your mental health. Remember that there is nothing wrong with reaching out to ask for help.
— Nathan (@EZ2ACTux) November 18, 2019
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
Happy International Men's Day to all you wonderful men! Today, we should take a moment to appreciate the extraordinary and often unspoken sacrifices the men in our lives make for the good of their loved ones. Men go through more than they let on ❤️ #InternationalMensDay
— Daisy Cousens (@DaisyCousens) November 19, 2019
इंटरनेशनल मेन्स डे इमेज
The day celebrates men leading by example and the positive value they bring to their families and communities. The day also raises awareness of men’s well-being.
“The superior man acts before he speaks, and afterwards speaks according to his action”.#InternationalMensDay pic.twitter.com/LFzW8yfMcU
— Nayan Kumar (@NayanSorath) November 19, 2019
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
Dear Man!
You sacrifice your life for the happiness and smiles of your family…..
Real men know how to face their mistakes and how to forgive others for their mistakes!
Happy #InternationalMensDay pic.twitter.com/HdTqijaIpf
— Sangeetha (@swathisangeetha) November 19, 2019
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई
RT if you are proud to be a man #InternationalMensDay #InternationalMensDay2019 pic.twitter.com/Xl5pzUH2QC
— MenRightsIndia (@MenRightsIndia) November 19, 2019
इंटरनेशनल मेन्स डे सेलिब्रेशन
What if somebody you know needs help? What if you don't know it? Somebody you know could use a phone call or text or email not just on #InternationalMensDay2019 but everyday. pic.twitter.com/jKQYhqcEEQ
— DaddyisBest (@DaddyisBest) November 18, 2019
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. वैसे तो नवंबर का पूरा महीना ही पुरुषों के लिए बेहद खास माना जाता है. एक ओर जहां नो शेव नवंबर (पूरे महीने दाढ़ी न बनाना) मनाया जाता है तो वहीं यह महीना पुरुषों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए भी जाना जाता है. इसी महीने की 19 तारीख को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. इस दिन समाज की बेहतरी के लिए लड़कों और पुरुषों की उलब्धियों और योगदान के बारे में चर्चा कर उसका जश्न मनाया जाता है.