International Men's Day 2019 Messages: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इस खास अवसर पर भेजें ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS, Quotes, Wallpapers और दें हार्दिक बधाई
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

International Men's Day 2019 Messages In Hindi: आज यानी 19 नवंबर का दिन दुनिया भर के पुरुषों (Men) के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज विश्व के अधिकांश देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) मनाया जा रहा है. जी हां, जिस तरह से महिलाओं को पुरुषों के बराबर होने का एहसास दिलाने और नारी सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह पुरुषों (Men) को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. हालांकि पुरुषों को समर्पित यह दिवस महिला दिवस की तरह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद एवं टोबेगो से हुई थी और करीब 60 देशों में इस दिवस को मनाया जाता है.

हर किसी के जीवन में बतौर पिता, भाई, दोस्त, दादा, चाचा, नाना जैसे कई पुरुष किरदार अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए दिन उन सभी को खास होने का एहसास दिलाना चाहिए. इंटरनेशनल मेन्स डे के इस खास मौके पर आप इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day Messages) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- महिलाओं की तरह पुरुष भी,

भगवान की एक सुंदर रचना है,

लेकिन वे परिपूर्ण नहीं हैं,

इसलिए उनके भीतर कई खामियां भी हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे यह भी पढ़ें: Happy International Men's Day 2019 Wishes: इंटरनेशनल मेन्स डे पर ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers, Images, Quotes, और Photo SMS भेजकर दें शुभकामनाएं

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

2- अच्छे पुरुषों को जिंदगी,

एक सुंदर परिवार,

एक अच्छी नौकरी और,

ढेर सारी खुशियों से नवाजती है.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

3- पुरुष महिलाओं के जीवन का अभिन्न अंग हैं,

परिवार के लिए उनकी मौजूदगी बेहद जरूरी है,

वो परिवार की खुशी के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं.

बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

4- भले ही महिलाएं ईश्वर का खूबसूरत तोहफा हैं,

लेकिन उन्हें रानी होने का एहसास एक पुरुष ही दिलाता है,

जिसके प्यार और देखभाल के बिना महिला अधूरी है,

इसलिए पुरुष दिवस पर उन्हें शुक्रिया कहना जरूरी है.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

5- जिस तरह धूप के बिना,

फूल नहीं खिल सकता,

उसी तरह प्यार के बिना,

पुरुष नहीं रह सकता.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019 Gift Ideas: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर अपने पुरुष दोस्तों या प्रियजनों को दें ये खास उपहार, यहां है बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

आमतौर पर यही सुनने को मिलता है कि महिलाएं घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, असमानता जैसी चीजों की शिकार होती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महिलाओं की तरह पुरुष भी असमानता के शिकार होते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया भर में होने वाली कुल आत्महत्याओं में 76 फीसदी पुरुष होते हैं, जबकि पूरे विश्व में 85 फीसदी पुरुष बेघर हैं और घरेलू हिंसा के शिकार लोगों में 40 फीसदी पुरुष शामिल हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पुरुषों की इन समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है.