International Men's Day 2019 Gift Ideas: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर अपने पुरुष दोस्तों या प्रियजनों को दें ये खास उपहार, यहां है बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

International Men's Day 2019 Gift Ideas: जिस तरह से 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर महिलाओं के लिए समर्पित है, ठीक उसी तरह पुरुषों (Men) के लिए 19 नवंबर का दिन समर्पित है, जिसे अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) के तौर पर जाना जाता है. पुरुष दिवस का उद्देश्य पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और आदर्श पुरुषों के बारे में दुनिया को बताना है. इस दिवस का इतिहास साल 1992 से पहले का है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाए जाने की कपल्पना उससे एक साल पहले 1991 में की गई थी. यह दिवस पुरुषों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन पुरुषों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाता है और समाज, परिवार, विवाह व बच्चों की देखभाल में उनके सहयोग पर चर्चा की जाती है.

अगर आप एक महिला हैं और अपने जीवन के सबसे खास पुरुष दोस्त, पिता, भाई, रिश्तेदार या फिर अपने जीवनसाथी की सराहना करना चाहती हैं तो इस दिन उन्हें कोई खास उपहार (International Men's Day Gift Ideas) दे सकती हैं. अपने बजट के अनुसार, कोई प्यारा सा गिफ्ट अपने जीवन में अहमियत रखने वाले पुरुष को देकर आप उन्हें यह एहसास दिला सकती हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं. वैसे तो मार्केट में गिफ्ट्स के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा गिफ्ट आइडियाज.

1- फिटनेस गैजेट

अगर आप किसी से प्यार करती हैं तो जाहिर है कि आप उनके स्वस्थ और खुश रहने की कामना हमेशा करती होंगी. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के साथ-साथ उन्हें ये जताएं कि आपको उनकी सेहत की कितनी फिक्र है. इस खास मौके पर उन्हें फिटनेस बैड, योगा मैट जैसे फिटनेस गैजेट देकर उनके लिए इस दिवस को हेल्दी बना सकती हैं. यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019: जानें 19 नवंबर को क्यों मनाया जाता है पुरुष दिवस और क्यों है ये जरुरी

2- सरप्राइज डिनर

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के खास अवसर पर आप अपने पुरुष साथी, पिता, भाई या दोस्त के लिए एक सरप्राइज डिनर प्लान कर सकती हैं. डिनर के लिए आप चाहें तो किसी अच्छे रेस्टॉरेंट में भी जा सकती हैं या फिर घर पर ही कोई स्पेशल डिश बनाकर उन्हें खिला सकती हैं. लजीज खाने के जरिए प्यार जताने से बेहतर जरिया और भला क्या हो सकता है.

3- किताबें

इस खास अवसर पर आप अपने जीवन के खास पुरुष को गिफ्ट के तौर पर उनकी कोई पसंदीदा किताब भी दे सकती हैं. अगर आपके साथी या दोस्त पढ़ने के शौकीन हैं तो उनकी पसंद की कोई किताब खरीद लीजिए. इस गिफ्ट की सबसे खास बात तो यह है इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और यह गिफ्ट सामने वाले व्यक्ति को हमेशा आपकी याद दिलाता रहेगा.

4- पुरानी यादों का फ्रेम

आप चाहें तो इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस अपने पार्टनर, पिता, भाई या दोस्त को पुरानी यादों का एक फ्रेम बनाकर दे सकती हैं. इस फ्रेम में उनकी पुरानी तस्वीरों का ऐसा कोलाज बनाएं, जो उनकी तमाम सुनहरी यादों को एक बार फिर से ताजा कर दे. यकीन मानिए पुरानी यादों का फ्रेम इस दिवस को यादगान बनाने के लिए काफी है. यह भी पढ़ें: World Beard Day 2019: दुनिया भर के पुरुषों को समर्पित है विश्व दाढ़ी दिवस, जानिए इस दिवस का इतिहास और महत्व

5- मसाज

पुरुष भले ही इस बात को व्यक्त करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन यह सच है कि उन्हें मसाज लेना बेहद पसंद है. ऐसे में इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आप उन्हें एक स्पा टिकट दे सकते हैं. इसके अलावा उन्हें पेडिक्योर, मेनिक्योर सेशन देकर उनके लिए इस दिवस को खास बनाएं.

6- वॉलेट या घड़ी

अपने बजट के अनुसार आप अपने पुरुष साथी को पुरुष दिवस पर वॉलेट या घड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं. वॉलेट और घड़ी दोनों ही पुरुषों के व्यक्तित्व का एक जरूरी हिस्सा है. वॉलेट का जब भी वो इस्तेमाल करेंगे आपको जरूर याद करेंगे. इसके अलावा जब भी वो आपकी दी हुई घड़ी पहनेंगे तो यह जरूर सोचेंगे कि आपने इस तोहफे के जरिए उनके लिए मेन्स डे कितना स्पेशल बनाया था.

बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पुरुषों को गिफ्ट देने का मकसद उन्हें यह एहसास दिलाना है कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं और आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है. बेशक ये गिफ्ट आइडियाज आपके काम तो आएंगे ही, लेकिन उपहार लेने से पहले उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जरूर जान लें.