International Cat Day 2019: बिल्लियों के प्रति जागरूकता का दिन है अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
हर साल 8 अगस्त को दुनिया के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाया जाता है. पशु प्रेमियों के लिए इंटरनेशनल कैट डे किसी त्योहार से कम नहीं है, बेघर बिल्लियों की रक्षा, उनके संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. बिल्लियां पिछले 12,000 सालों से इंसानों के आस-पास रहती आ रही हैं.
International Cat Day 2019: हर साल 8 अगस्त को दुनिया के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस यानी इंटरनेशनल कैट डे (International Cat Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2002 में हुई थी. इंटरनेशनल फंड फॉर एनिमल वेल्फेयर (International Fund for Animal Welfare) की सराहनीय पहल के कारण दुनिया के कई देशों में 8 अगस्त को विश्व बिल्ली दिवस मनाया जाता है. बेघर बिल्लियों की रक्षा, उनके संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस अवसर पर कई लोग अपनी पालतू बिल्लियों के साथ प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके इस दिन को बेहद शानदार तरीके से मनाते हैं, जबकि कई बिल्ली प्रेमी बिल्लियों के प्रति अपने प्यार और जानवरों के मुद्दे पर भी बात करते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस अधिकांश देशों में 8 अगस्त को मनाया जाता है, लेकिन रूस में बिल्ली दिवस 1 मार्च मनाया जाता है, जबकि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 29 अक्टूबर को यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर बिल्लियों की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग पसंद भी करते हैं. खासकर बिल्लियों को पालने वाले पशु प्रेमी अपनी पालतू बिल्लियों के साथ अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.
हालांकि बिल्लियों का इतिहास काफी पुराना है. बिल्लियां पिछले 12,000 सालों से इंसानों के आस-पास रहती आ रही हैं. करीब 4,000 साल पहले प्राचीन समय में मिस्र के लोग बिल्लियों को पाला करते थे. कहा जाता है कि बिल्लियों को पालने की वजह ने उनके घरों से कीट-पतंगे और चूहे कोसों दूर रहते थे. इकोलॉजी ग्लोबल नेटवर्क (Ecology Global Network) के अनुसार, दुनिया में करीब 600 मिलियन छोटी बिल्लियां हैं, जबकि 100 मिलियन जंगली बिल्लियों के होने का अनुमान है. यह भी पढ़ें: पालतू जानवरों के साथ रोजाना बिताएं कुछ पल, तनाव हो जाएगा गायब और सेहत को होंगे ये गजब के फायदे
पशु प्रेमियों के लिए इंटरनेशनल कैट डे किसी त्योहार से कम नहीं है, यही वजह है कि सोशल मीडिया के इस दौर में अधिकांश लोग हैशटैग के साथ #InternationalCatDay मनाते हैं. इस दिन सोशल मीडिया पर बिल्लियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा कई लोग अपनी स्वेच्छा से बिल्ली बचाव केंद्र में जाते हैं और बिल्लियों के साथ पूरा दिन बिताते हैं.
बहरहाल, इस दिन का जश्न अगर आप सही मायनों में मनाना चाहते हैं कि किसी पशु कल्याण संगठन से किसी बेघर बिल्ली को गोद ले सकते हैं. अगर आपके घर में पालतू बिल्ली है तो उसके लिए कुछ खास कर सकते हैं या फिर बिल्ली के साथ कुछ समय बिताने के लिए बिल्ली किराए पर भी ले सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में बिल्ली या कुत्ता पालकर आप अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं.