Indira Ekadashi 2023 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दौरान यह एकादशी आती है, इसलिए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जिनकी कुंडली में पितृदोष है, उन्हें इस एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) रखना चाहिए. श्राद्ध पक्ष के दौरान इस व्रत को मृत पूर्वजों और पितरों की मुक्ति के लिए किया जाता है. इसके साथ इस एकादशी का व्रत रखने वाले को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और वो जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है. इस साल इंदिरा इकादशी का व्रत 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार को रखा जा रहा है. इस एकादशी व्रत का धार्मिक कर्म भी दशमी से शुरु हो जाता है.
इंदिरा एकादशी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होने के बाद श्राद्ध विधि करें एवं ब्राह्मणों को भोजन कराएं. इसके बाद गाय, कौवे और कुत्ते को भी भोजन दें, फिर अगले दिन द्वादशी तिथि को ब्राह्मण भोजन कराने के बाद व्रत का पारण करें. इसके अलावा इंदिरा एकादशी पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स को भेजकर शुभकाममाएं भी दे सकते हैं.
1- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
इंदिरा एकादशी की शुभकामनाएं
2- भगवान विष्णु आपको,
सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें.
इंदिरा एकादशी की शुभकामनाएं
3- मां तुलसी और भगवान विष्णु,
आप और आपके परिवार पर,
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें,
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें.
इंदिरा एकादशी की शुभकामनाएं
4- विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
जगत के उस पालनहार को,
हमारा शत-शत प्रणाम है.
इंदिरा एकादशी की शुभकामनाएं
5- ताल बजे, मुदंग बजे,
और बजे हरी की वीणा,
जय राम, जय राम,
जय श्री कृष्ण हरी.
इंदिरा एकादशी की शुभकामनाएं
एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए जो भी भक्त एकादशी का व्रत भक्ति भाव के साथ करता है उस पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. पुराणों में वर्णित है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति को सदियों की तपस्या, कन्यादान और अन्य पुण्यों के बराबर फल मिलता है. इसके साथ ही कहा जाता है कि इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति के पितरों को नर्क लोक से मुक्ति मिलती है और वो मोक्ष को प्राप्त होते हैं.