Independence Day 2022 HD Images: 15 अगस्त 1947 को सालों की कड़ी मेहनत और आंदोलनों के बाद भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी, इसलिए भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. दरअसल, अंग्रेजों ने 200 सालों से भी अधिक समय तक भारत पर राज किया था और पहली बार 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत हुई थी, जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव को हिलाकर रख दिया था. इसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ देश के कई वीर सपूतों ने देशवासियों को एकत्रित किया और अंग्रजों के खिलाफ आजादी के जंग की शुरुआत हुई. इस साल 15 अगस्त 2022 को देश ब्रिटिश शासन से आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इसके साथ ही भारत की तीनों सेनाओं द्वारा परेड का आयोजन किया जाता है और रंगारंग झांकियां निकाली जाती हैं.
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का देश के सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. भारत के वीर सपूतों के बलिदान की वजह से ही देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हो सका था, इसलिए इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकमानएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- स्वतंत्रता दिवस 2022
2- स्वतंत्रता दिवस 2022
3- स्वतंत्रता दिवस 2022
4- स्वतंत्रता दिवस 2022
5- स्वतंत्रता दिवस 2022
गौरतलब है कि अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए देश के कई वीर क्रांतिकारियों और महान हस्तियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी, इसलिए आजाद देश की आजाद हवा में सांस लेने वाले सभी देशवासियों के लिए यह दिन बेहद खास है. इस दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए हर कोई खास तैयारियां करता है. इस दिन तिरंगा फहराकर आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है.