Independence Day 2019 Messages: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भेजें देशभक्ति वाले ये शानदार Wishes, WhatsApp Stickers Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIF और दें शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

Independence Day Hindi Wishes: इस बार भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Indian Independence Day) मना रहा है. 15 अगस्त 2019 (15th August) को दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराकर देशवासियों को संबोधित करेंगे. देश की तीनों सेनाओं द्वारा परेड और रंगारंग झाकियां निकाली जाएंगी. 73वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और विभिन्न संस्थानों को तिरंगे से सजाया गया है. इस दिन हर हिंदुस्तानी तिरंगे (Tiranga) को फहराकर उसे सलाम करता है. जाति-धर्म के बंधनों को भूलाकर हर कोई साथ मिलकर आजादी का जश्न मनाता है और हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आता है.

तिरंगे के रंग में सराबोर होने के अलावा लोग मोबाइल फोन के जरिए देशभक्ति वाले मैसेजेस और विशेज भेजकर अपने दोस्तों, प्रियजनों और करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं. यहां तक कि लोग अपने वॉट्सऐप और फेसबुक पर भी इंडिपेंडेस डे का स्टेटस लगाते हैं. 73वें स्वतंत्रता दिवस के बेहद खास मौके पर आप भी देशभक्ति वाले इन शानदार Wishes, WhatsApp Stickers Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIF के जरिए एक-दूसरे को बधाई दे सकते हैं.

1- मैं मुस्लिम हूं...तू हिन्दू है, पर हैं दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं और तू पढ़ ले कुरान,

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,

है मेरा बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF, Wallpapers और Quotes भेजकर सभी के साथ मनाएं आजादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोई शाम आए,

मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,

ना खौफ है मौत का, ना आरजू है जन्नत की,

लेकिन जब कभी जिक्र हो शहीदों का,

काश... उसमें मेरा भी नाम आए.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- भारत का वीर जवान हूं मैं,

ना हिंदू, ना मुसलमान हूं मैं,

जख्मों से भरा सीना है मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,

भारत का वीर जवान हूं मैं.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत इस मुल्क की,

कभी सरहद पर चल कर देख लेना.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019: भारत के इन वीर क्रांतिकारियों की बदौलत मिली थी देश को आजादी, आइए 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें करें नमन

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

करीब 200 सालों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजादी मिली थी. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस देश के हर व्यक्ति के लिए बेहद मायने रखता है. इस दिन तिरंगा फहराने के समारोह के अलावा परेड और सांस्कृतिक आयोजन देशभर में किए जाते हैं. यह दिवस हर हिंदुस्तानी को भारत के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करने का खास मौका देता है.