Happy Hug Day 2024 Messages in Hindi: हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) मनाया जाता है, जिसका दुनिया भर के कपल्स (Couples) को बेसब्री से इंतजार रहता है. रोज डे (Rose Day) के साथ प्यार के सप्ताह का आगाज हुआ था और आज यानी 12 फरवरी 2024 को हग डे (Hug Day) मनाया जा रहा है. प्यार करने वाले कपल्स इस दिन उपहार देने के अलावा एक-दूसरे को जादू की झप्पी देकर अपनी प्यार भरी भावनाओं को जाहिर करते हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उसे गले लगाते हैं तो यह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. अगर आप किसी खास को गले लगाते हैं तो इससे बिना कुछ कहे आप अपनी भावनाओं को पार्टनर के सामने जाहिर कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे से दो दिन पहले यानी 12 फरवरी को हग डे दुनिया भर के कपल्स सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन एक-दूसरे को उपहार देने के अलावा कपल्स गले मिलकर अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं. गले मिलने के अलावा कपल्स हग डे के संदेश भी एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और इमेजेस को पार्टनर संग शेयर कर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं.
1- मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार तो ले लो बांहों में सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं.
हैप्पी हग डे
2- सुना है... हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
हैप्पी हग डे
3- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में अपनी सारा जहां भुलाते हो.
हैप्पी हग डे
4- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरी बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनो तरफ लगी है...
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में...
हैप्पी हग डे
5- जैसे रोमियो ने जुलिएट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
जैसे हीर ने रांझा को,
गले लगाया था...
बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.
हैप्पी हग डे
इसमें कोई दो राय नहीं है कि गले लगाना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. हग करना रिश्ते को मजबूत बनाने और जिंदा रखने के लिए बहुत जरूरी होता है. जादू की झप्पी देने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. इससे स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलती है. पार्टनर को गले लगाने से डिप्रेशन और सिरदर्द से राहत मिलती है. इसके साथ ही रात में अच्छी और गहरी नींद आती है.