Hug Day 2021 Messages: हग डे पर ये WhatsApp Stickers, GIF, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई
हग डे, जो वेलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है, हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है. गले मिलना प्यार और स्नेह व्यक्त करने का सबसे सरल तरीका है. माँ का एक हग, पिता का हग, भाई का गले लगाना, प्रेमी को गले लगाना लव और कंसर्न दिखाता है. एक हग आपको स्पेशल फील कराता है. हग का मतलब है गले लगाना या बाहों में भरना.
हग डे, जो वेलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है, हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है. गले मिलना प्यार और स्नेह व्यक्त करने का सबसे सरल तरीका है. माँ का एक हग, पिता का हग, भाई का गले लगाना, प्रेमी को गले लगाना लव और कंसर्न दिखाता है. एक हग आपको स्पेशल फील कराता है. हग डे (Hug day) जो वैलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन होता है. यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है. प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को गले लगाते है और उन्हें एक जादू की झप्पी देते है.
किसी को गले लगाना आम बात है, लेकिन फ़रवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक में हग डे के दिन किसी को गले लगाना बहुत ही खास है. गले लगाना विश्वास और प्यार को बढ़ाता है. इस वर्ष यह बुधवार को मनाया जा रहा है. यह वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला दिन है क्योंकि इसे सिर्फ अपने प्रेमी के साथ ही नहीं बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ भी मनाया जा सकता है. एक जादू की झप्पी से लोग अपने सारे दर्द भूल जाते हैं. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामानाएं देते हैं. हग डे विश करने के लिए अगर आप मैसेजेस की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए ले आए हैं, कुछ लेटेस्ट मैसेजेस और ग्रीटिंग्स भेजकर आप बधाई दे सकते हैं. आप इन्हें सीधे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2021: क्यों मानते हैं गुलाब को प्रेम का प्रतीक? किस रंग के गुलाब कब, किसे और क्यों भेंट करना चाहिए
1- जैसे रोमियो ने जुलिएट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
जैसे हीर ने रांझा को,
गले लगाया था...
बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.
हैप्पी हग डे
2- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरी बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग दोनो तरफ लगी है,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में.
हैप्पी हग डे
3- सुना है... हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
हैप्पी हग डे
4- लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
हैप्पी हग डे
5- दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और हम दोनों एक-दूजे में खो जाएं.
हैप्पी हग डे
हग करने से प्यार और कंसर्न दिखाता है. ऐसा माना जाता है कि किसी को गले लगाने से मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन निकलता है, यह एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो आपके दिमाग को लिफ्ट कर सकता है. हग एक इमोशनल चार्ज है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. यह तनाव और चिंता को भी कम करता है.