Holika Dahan 2024 Rangoli Design: होलिका दहन पर मनमोहक रंगोली से सजाएं अपना घर-आंगन, देखें खूबसूरत डिजाइन्स
होलिका दहन के इस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने घर-आंगन को रंगोली के खूबसूरत डिजाइन्स से सजाया जाता है. होलिका दहन के खास अवसर पर आप भी अपने घर-आंगन को रंगोली के डिजाइन्स से सजा सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं होलिका दहन स्पेशल रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
Holika Dahan 2024 Rangoli Design: रंगो वाली होली (Holi) से ठीक एक दिन पहले छोटी होली मनाई जाती है, जिसे होलिका दहन (Holika Dahan) के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व को शाम को सूर्यास्त के बाद मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय लोग अपने घर के बाहर विधि-विधान से होलिका की पूजा करते हैं, फिर होलिका जलाई जाती है. होलिका दहन एक अनुष्ठानिक अलाव है, जिसमें सभी नकारात्मक शक्तियों का दहन हो जाता है. होलिका दहन की विधि-विधान से पूजा करने से अच्छे स्वास्थ्य, धन-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. यह भी पढ़ें: Happy Holi In Advance 2024 Wishes: होली के इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes को भेजकर दें एडवांस में बधाई
होलिका दहन के दिन लकड़ी, उपले और कंडे से होलिका तैयार की जाती है, फिर इसमें नारियल, अनाज, मिठाई जैसी विभिन्न चीजों को अर्पित करके पूजा की जाती है. इस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने घर-आंगन को रंगोली के खूबसूरत डिजाइन्स से सजाते है. होलिका दहन के खास अवसर पर आप भी अपने घर-आंगन को रंगोली के डिजाइन्स से सजा सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं होलिका दहन स्पेशल रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
होलिका दहन की सुंदर रंगोली
होलिका दहन रंगोली डिजाइन
होलिका दहन स्पेशल रंगोली
होलिका दहन मनमोहक रंगोली
खूबसूरत रंगोली डिजाइन
होलिका दहन सिंपल रंगोली
होलिका दहन की पूजा करने के लिए स्नान के बाद उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं, फिर गाय के गोबर से होलिका और भक्त प्रह्लाद की प्रतिमा बनाएं. पूजा सामग्री के लिए रोली, फूल, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, पांच से सात प्रकार के अनाज और एक लोटा जल रख लें. होलिका में इन सभी पूजन सामग्रियों को अर्पित करते हुए विधि-विधान से पूजा करें. होलिका के साथ भगवान नरसिंह की भी पूजा करें, फिर होलिका के चारों ओर सात परिक्रमा लगाकर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.