Holi 2019: पवन-पुत्र हनुमान जी का सच्ची आस्था एवं पूर्ण श्रद्धा से ध्यान करने पर वह अपने भक्तों के हर कष्ट दूर करते हैं, लेकिन कहा जाता है कि होलिका दहन की रात हनुमान जी की विशेष पूजा करने से आनेवाले पूरे वर्ष सुख, शांति और समृद्धि से बीतते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन आसुरी शक्तियों का नाश हुआ था, इसलिए होलिका-दहन के दिन हनुमान जी की पूजा विशेष रूप से फलदायी होती है. फाल्गुनी पूर्णिमा पर हनुमान जी को तांत्रिक विधि से चोला चढ़ाने से हर बिगड़ा काम बन जाता है. मान्यता है कि होली पर हनुमान जी विशेष वरदान की मुद्रा में होते हैं, अत: उनके लिए किया गया छोटा से छोटा उपाय सफल परिणाम देनेवाला साबित होता है. यह विशेष पूजा कैसे होती है आइये देखें..
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा की रात होलिका दहन की परंपरा सदियों से चली आ रही है. कहते हैं कि होलिका दहन के साथ ही हमारी सारी समस्याएं भी जलकर समाप्त हो जाती हैं. लेकिन हमारे ज्योतिष विज्ञान की धारणा है कि अगर होलिका दहन की रात हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाये तो अगले एक वर्ष तक आप सारी समस्याओं एवं कष्टों आदि से मुक्ति पा लेते हैं और पारिवारिक रूप से सुखी एवं संतुष्ट रहते हैं. यह भी पढ़ें: हर मंगलवार-शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चमत्कारी है और सेहत के लिए लाभकारी भी
क्या है विशेष पूजन?
होलिका दहन की रात स्नान करने के पश्चात सच्चे मन से श्रीराम का ध्यान कर स्वच्छ एवं शुद्ध वस्त्र पहनें. बेहतर होगा कि आप लाल रंग की धोती पहनें, क्योंकि हनुमान जी को लाल रंग बहुत पसंद है. पास के किसी हनुमान मंदिर में जाएं अथवा घर पर ही हनुमान जी की तस्वीर अथवा प्रतिमा की स्थापना करें. दीप-धूप जलाकर हनुमान जी पर पुष्प एवं अक्षत चढ़ाएं. फिर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें और चोला चढ़ाएं. चोला चढ़ाने से पूर्व हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का एक दीपक प्रज्ज्वलित करें. अब श्रीराम के साथ हनुमान जी का ध्यान करें और उन्हें गुलाब का हार पहनाकर केवड़े का इत्र उनके कंधों पर लगायें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. एक साफ एवं धुले हुए पान के पत्ते पर गुड़ एवं भुने हुए चने से हनुमान जी को भोग लगायें. अंत में हनुमान जी की आरती गायें. यह भी पढ़ें: Holi 2019: 21 मार्च को मनाया जाएगा रंगों का त्योहार होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़े नियम
अगर किसी कारणवश इतना सब करने के लिए आपके पास वक्त नहीं है अथवा कहीं किसी अन्य कार्य में व्यस्त हैं तो समय निकालकर कहीं भी शांति एवं श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें, तब भी हनुमान जी प्रसन्न हो जायेंगे और आपके सारे कष्ट दूर हो जायेंगे, तथा आने वाला वर्ष आपके लिए सुख. शांति एवं समृद्धि का परिचायक होगा. ऐसा भी कहा जाता है कि हनुमान जी पर चढ़ाए गुलाब के हार का एक फूल तोड़कर उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन संपत्ति की कभी कमी नहीं रहती.