Hindi Diwas 2024 Wishes in Hindi: आज के इस आधुनिक दौर में अधिकांश लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और हिंदी भाषा (Hindi Language) बोलने के बजाय अंग्रेजी को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में बताने और इस भाषा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. आपको बता दें कि विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि राष्ट्रीय हिंदी भाषा दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. दरअसल, 14 सितंबर 1946 को संविधान सभा द्वारा हिंदी भाषा (Hindi Language) को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने संसद भवन में 14 सितंबर 1953 को आधिकारिक तौर पर हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी, तब से हर साल भारत में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
हिंदी दिवस पर इस भाषा के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जहां लोगों को हिंदी भाषा के महत्व और इसे प्रोत्साहित करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों के जरिए इस दिन की बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी इन शानदार विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि जब हमारे देश में अंग्रेजी हुकूमत थी तब उनके खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, नेताओं द्वारा देश को एकजुट करने के लिए हिंदी का इस्तेमाल एक मजबूत हथियार के तौर पर किया जाता था. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में भारत में 25 करोड़ ऐसे लोग हैं, जो बोलचाल में अपनी मूल भाषा के साथ हिंदी का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन (चीनी) के बाद हिंदी दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.