Hazrat Ali Birthday 2021 Quotes: हजरत अली के जन्मदिन पर करें उन्हें याद, उनके इन महान विचारों को करें अपनों के साथ शेयर

हजरत अली का जन्म रजब महीने के 13वें दिन 599 ईस्वी में हुआ था. अबू तालिब और फातिमा बिंत असदा उनके माता-पिता थे. उनका जन्म मक्का के काबा के पवित्र अभ्यारण्य में हुआ था. उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर उनके महान विचारों को अपनाकर आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं. इस मौके पर आप हजरत अली के इन महान विचारों को सोशल मीडिया के जरिए अपनों के साथ शेयर करके, उन्हें याद कर सकते हैं.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

Hazrat Ali Birthday 2021 Quotes: आज (25 फरवरी 2021) इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के चचेरे भाई और दामाद हजरत अली का जन्मदिन (Hazrat Ali Birthday) मनाया जा रहा है. उन्हें शिया मुसलमानों द्वारा पहला इमाम भी माना जाता है, इसलिए उनके जन्मदिन को इमाम अली के जन्मदिन के तौर पर भी मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थान मक्का में जन्में हजरत अली (Hazrat Ali) को विश्व स्तर पर मुसलमानों के बीच एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है. हजरत अली इस्लाम (Islam) को अपना धार्मिक मार्ग मानने वाले पहले व्यक्ति थे. इस साल उनका जन्मदिन 25 फरवरी 2021 (गुरुवार) को मनया जा रहा है, लेकिन उनकी जन्मतिथि इस्लामी धर्म के चंद्र कैलेंडर पर निर्भर करती है.

हजरत अली का जन्म रजब महीने के 13वें दिन 599 ईस्वी में हुआ था. अबू तालिब और फातिमा बिंत असदा उनके माता-पिता थे. उनका जन्म मक्का के काबा के पवित्र अभ्यारण्य में हुआ था. उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर उनके महान विचारों को अपनाकर आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं. इस मौके पर आप हजरत अली के इन महान विचारों को सोशल मीडिया के जरिए अपनों के साथ शेयर करके, उन्हें याद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: February 2021 Festival Calendar: फरवरी महीने में पड़ेगें कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

1- नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है, क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती हैं तो वो भी खुशबूदार हो जाती है.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

2- जीभ एक शेर की तरह है, अगर आप इसे ढील देते हैं तो यह किसी को घायल कर सकती है.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

3- बहुत ज्यादा आलोचना न करें, क्योंकि यह आदत इंसान को नफरत और बुरे बर्ताव की ओर ले जाती है.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

4- किसी की तकलीफ में न मुस्कुराएं, क्योंकि भविष्य में आपके लिए क्या है, इसका आपको कोई ज्ञान नहीं है.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

5- उन पापों से डरें जो आप गुप्त रूप से करते हैं. अल्लाह से डरें, क्योंकि अल्लाह आपके कर्मों को देख रहे हैं.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

6- कभी-कभी आपकी दुआएं कुबूल नहीं होती हैं, क्योंकि आप अक्सर अनजाने में वो मांगते हैं जो वास्तव में आपके लिए हानिकारक है.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

7- जब अल्लाह ने आपको स्वतंत्र बनाया है तो दूसरों के गुलाम मत बनो.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

8- अगर अल्लाह से डरते हो तो आपके पास किसी और से डरने का कोई कारण नहीं होगा.

हजरत अली जन्मदिन 2021 (Photo Credits: File Image)

हजरत अली का जन्मदिन भारत में और प्रमुख मुस्लिम आबादी वाले स्थानों पर मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का सम्मान करने के लिए इस दिवस को खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और हजरत अली की महान उपलब्धियों के साथ-साथ उनके महान वचनों को याद करते हैं. इस दिन दावतों का आयोजन किया जाता है और लोगों को हजरत अली द्वारा दुनिया में इस्लाम के प्रचार में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया जाता है.

Share Now

\