Hartalika Teej 2019: हरतालिका तीज पर ऐसे करें श्रृंगार कि चेहरे से न हटे पिया की नजर, मेकअप, स्टाइल और फैशन टिप्स के लिए देखें यह वीडियो

हरतालिका तीज का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव, माता गौरी और गणेश जी की पूजा करती हैं. इस वीडियो में बताए गए मेकअप, स्टाइल और फैशन टिप्स की मदद से आप खुद का श्रृंगार इतना आकर्षक कर सकती हैं कि चेहरे से पिया की नजर ही नहीं हटेगी.

हरतालिका तीज 2019 श्रृंगार (Photo Credits: Pixabay and File Image)

Hartalika Teej 2019 Solah Shringar: हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का त्योहार 1 सितंबर 2019 को देशभर में मनाया जाएगा. हिंदू त्योहारों में अखंड सौभाग्य के पर्व हरतालिका तीज का खास महत्व बताया जाता है. इस पर्व को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने की परंपरा है. हरियाली तीज (Hariyali Teej) और कजरी तीज (Kajri Teej) के बाद महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत करने के लिए तैयार हैं. इस व्रत को सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना से करती हैं तो वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छा जीवनसाथी पाने की इच्छा से यह व्रत करती हैं.

हरतालिका तीज का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. हरतालिका तीज के व्रत में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव (Lord Shiva), माता गौरी (Mata Parvati) और गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा करती हैं. कहा जाता है कि माता पार्वती भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाना चाहती थी, इसलिए इस दिन वो अपनी सखियों के साथ घने वन में कठोर तप करने के लिए गई थीं. यह भी पढ़ें: हरतालिका तीज 2019 कब है? 1 या 2 सितंबर को लेकर असमंजस, जानें सौभाग्य के इस पर्व की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

इस त्योहार को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गोवरी हब्बा (Gowri Habba) के रूप में जाना जाता है. इस दिन सोलह श्रृंगार करने का खास महत्व बताया जाता है. अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं मेकअप (Makeup), स्टाइल (Style) और फैशन टिप्स (Fashion Tips), ताकि आप ऐसे श्रृंगार करें कि आपके चेहरे से पिया की नजर न हटे.

हरतालिका तीज मेकअप और स्टाइल टिप्स

हरतालिका तीज पर श्रृंगार करने के लिए देखें यह वीडियो

गौरतलब है कि इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और सज-संवरकर प्रदोष काल में पूजा करती हैं. चूंकि इस दिन आपका उपवास रहेगा और यह सौभाग्य के प्रतीक का पर्व है तो इस दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें. कहा जाता है कि सज-संवरकर पूजा करने से भोलेनाथ और माता गौरी प्रसन्न होती हैं.

Share Now

\