Hariyali Teej 2023 HD Images: अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से आज (19 अगस्त 2023) सुहागन स्त्रियों ने हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत रखा है. अखंड सौभाग्य के पर्वों में हरियाली तीज का अपना एक विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन मास (Sawan Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है, जिसे छोटी तीज (Chhoti Teej) और श्रावणी तीज (Shravani Teej) भी कहा जाता है. इस तीज को लेकर नवविवाहित महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है, क्योंकि इस दिन नवविवाहित महिलाएं अपने मायके आती हैं, झूला झूलती हैं और सावन के गीत गाती हैं. इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनकर, हाथों में मेहंदी रचाकर और सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव-माता पार्वती (Bhagwan Shiv-Mata Parvati) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की पूजा करती हैं.
हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा कर महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं मनचाहे जीवन साथी की कामना से इस व्रत का पालन करती हैं. इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस के जरिए शुभ हरियाली तीज कह सकती हैं.
1- हरियाली तीज की शुभकामनाएं
2- हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
3- शुभ हरियाली तीज
4- हैप्पी हरियाली तीज
5- हरियाली तीज 2023
ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है. यही वजह है कि इस तीज को लेकर महिलाओं और कुंवारी कन्याओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. दरअसल, सावन महीने में होने वाली बारिश के कारण पूरी धरती हरी-भरी हो जाती है, इसलिए इस महीने पड़ने वाली तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है.