Happy New Year 2020 Wishes: नए साल पर WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और Wallpapers के जरिए ये मैसेजेस भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें न्यू ईयर की बधाई
हैप्पी न्यू ईयर, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

Happy New Year 2020 Wishes: कुछ ही घंटो में साल 2019 ख़त्म होने को है और साल 2020 की शुरुआत होनेवाली है. नए साल की शुरुआत से पहले हर कोई सोचता है कि आनेवाला साल बहुत शुभ हो और नए साल पर लोग अलग-अलग रिजोल्यूशन भी बनाते हैं, वो अलग बात है कि रिजोल्यूशन को बहुत ही कम लोग ही फ़ॉलो कर पाते हैं. नया साल हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाना चाहता है. इस दिन के लिए लोग बहुत सारी तैयारियां करते हैं, पूरे परिवार के साथ  बाहर घूमने जाते हैं, ताकि नए साल की शुरुआत फ्रेश और खुशनुमा हो सके.

लेकिन जो लोग नए साल पर अपने परिवार से दूर हैं या दुनिया के किसी और कोने में हैं, उन्हें बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है. आप भले ही दूर हों लेकिन आपकी शुभकामनाएं और गुड विशेज हमेशा आपके प्रियजनों के साथ होते हैं. नए साल का जश्न शुरू होने वाला है और यह वह समय है जब हम सभी लोग मित्रों और परिवार को नववर्ष की शुभकामना संदेश भेजते हैं. हम आपके लिए कुछ न्यू ईयर के शुभकामनाएं मैसेजेस ले आए हैं. जिन्हें आप अपने प्रियजनों को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और Wallpapers के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस नए साल में,

आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है.

नया साल मुबारक!

नया साल मुबारक, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2- फूल खिलते रहें जीवन की राह में,

खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको!

नया साल मुबारक, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया साल उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए हमारी यही है दुआएं.

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

नया साल मुबारक, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4- सोचा किसी अपने से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें?

हैप्पी न्यू ईयर!

नया साल मुबारक, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5- इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,

दौलत की न हो कमी, आप हो जाएं मालामाल,

मुस्कुराए हर कोई, ऐसा हो सबका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!

नया साल मुबारक, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

हमारी ओर से आने वाले साल 2020 की आपके और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं, नया साल आपके लिए मंगलकारी हो. आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए न्यू ईयर मैसेजेस आपके काम जरुर आएंगे. हैप्पी न्यू ईयर!