Happy Navratri 2020 Messages In Hindi: पूरे देश में आज (17 अक्टूबर) से मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) का आगाज हो गया है. असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस उत्सव को लेकर देशभर में धूम मची है. मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. नवरात्रि (Navratri) का पर्व मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, इसलिए सदियों से इस उत्सव को लोग मना रहे हैं. भारतीय संस्कृति में देवी को ऊर्जा का स्रोत माना गया है और नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करने से व्यक्ति के भीतर की ऊर्जा जागृत होती है. कई लोग नवरात्रि में पूरे विधि-विधान के साथ कलश स्थापना (Kalash Sthapana) कर और अखंड ज्योत (Akhnad Jyot) जलाकर देवी का आह्वान करते हैं. फिर पूरे नौ दिन तक व्रत रखकर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में मां नौ दिनों के लिए स्वर्ग से धरती पर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आती हैं.
शारदीय नवरात्रि के आगाज के साथ ही हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. यह एक ऐसा पर्व है, जिसकी बधाई एक-दूसरे को दिए बिना लोग रह नहीं पाते हैं. आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ नवरात्रि की खुशियां बांट सकते हैं. मां दुर्गा के तमाम भक्तों को हैप्पी नवरात्रि कहने के लिए उन्हें ये भक्तिमय मैसेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, एसएमएस और फोटो विशेज भेज सकते हैं.
1- माता का जब पर्व आता है,
ढेरों खुशियां साथ लाता है,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दें,
जो कुछ आपका दिल चाहता है.
हैप्पी नवरात्रि
2- सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
हैप्पी नवरात्रि
3- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख देखो माता रानी आ गई.
हैप्पी नवरात्रि
4- या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः।।
हैप्पी नवरात्रि
5- लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी नवरात्रि
नवरात्रि के त्योहार से जुड़ी कई कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें बताया गया है देवी ने कई असुरों का अंत करने के लिए बार-बार अवतार लिए हैं. कहा जाता है कि महिषासुर नामक दैत्य को ब्रह्मदेव से वरदान मिला था कि कोई भी देवता और दानव उस पर विजय प्राप्त नहीं कर सकता. उसका अंत केवल एक स्त्री ही कर सकती है. महिषासुर के आंतक से परेशान सभी देवताओं ने त्रिदेवों से सहायता मांगी, जिसके बाद सारे देवताओं उसके विनाश के लिए देवी दुर्गा का सृजन किया, जिसे शक्ति और पार्वती के नाम से जाना जाता है. देवी दुर्गा ने महिषासुर पर आक्रमण कर उससे नौ दिनों तक युद्ध किया और दसवें दिन उसका वध किया था. इसी उपलक्ष में नवरात्रि और दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जाता है. दसवें दिन को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है. यह भी पढ़ें: Sharad Navratri 2020 Wishes & HD Images: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें मां दुर्गा के ये मनमोहक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Facebook Messages, Wallpapers और फोटोज
नवरात्रि से जुड़ी एक अन्य प्रचलित मान्यता के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत भगवान राम ने की थी. लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान राम ने सबसे पहले समुद्र तक पर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत करते हुए नौ दिनों तक शक्ति की उपासना की थी और तब जाकर दसवें दिन उन्होंने रावण का संहार कर लंका पर विजय प्राप्त की. शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करने के बाद दसवें दिन दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है और रावण का दहन किया जाता है.