Happy Mother's Day 2020 Wishes: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. बताया जाता है कि 9 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास कर मई के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा की थी, तब से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई. कहा जाता है कि ईश्वर द्वारा बनाई गई संसार की सभी रचनाओं में मां (Mother) ही सबसे सुंदर रचना मानी गई है, इसलिए मां की ममता, उसके समर्पण और प्यार के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन मां को खास होने का एहसास दिलाने के लिए बच्चे उन्हें प्यारे तोहफे देते हैं, उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उनके लिए खाना भी बनाते हैं.
इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लोगों को अपने घरों में रहकर ही मदर्स डे सेलिब्रेट (Mother's Day Celebration) करना होगा. हालांकि घर में रहकर भी इस दिवस को मां के लिए खास बनाया जा सकता है. इस दिन आप अपनी मां को होममेड गिफ्ट देकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईफ ग्रीटिंग, इमेज, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनी प्यारी मां को मदर्स डे (Happy Mother's Day Wishes) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां ना होगी तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
2- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर मां अकेली ही काफी है...
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
3- मां मेरा अस्तित्व तुझसे ही है,
तेरी हंसी से मुझे ताकत मिलती है,
तेरी आंखों के आंसू मेरी कमजोरी है,
तू कभी मुझसे नाराज मत होना,
क्योंकि मेरे जीवन के लिए तू ही जरूरी है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
4- कौन सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती,
मां-बाप ऐसे होते हैं जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती.
मदर्स डे की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Mother's Day 2020 Homemade Gifts Ideas: लॉकडाउन में मदर्स डे को इस तरह बनाएं खास, अपनी मां को घर पर बनें इन आकर्षक तोहफों से दें सरप्राइज
5- मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
हर किसी की जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
मदर्स डे से जुड़ी एक अन्य कहानी के अनुसार, अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए कभी शादी नहीं की. मां की मौत होने के बाद उन्होंने मां के प्रति प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की थी. इस दिवस से जुड़ी एक और कहानी के अनुसार, मदर्स डे मनाने की शुरुआत ग्रीस से गुई थी. बताया जाता है कि ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करते है. मान्यताओं के अनुसार, ग्रीस के लोग मदर्स डे पर स्यबेसे की पूजा करते हैं, क्योंकि स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता मानी जाती हैं.