Happy Karwa Chauth 2020 Messages: करवा चौथ की हार्दिक बधाई! सखी-सहेलियों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes, SMS, Wishes और वॉलपेपर्स
करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Karwa Chauth 2020 Messages in Hindi: आज (4 नवंबर 2020) अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जा रहा है. सुहागन महिलाएं (Married Women) इस व्रत का सालभर बेसब्री से इंतजार करती हैं. अपने पति की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से महिलाएं करवा चौथ का व्रत (Karwa Chath Vrat) रखती हैं. दिन भर निर्जल व्रत रखकर शाम को महिलाएं नए वस्त्र और आभूषण धारण कर सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करती हैं, फिर भगवान शिव, माता गौरी, गणेश और कार्तिकेय समेत करवा माता की पूजा करती हैं. पूजा के दौरान करवा चौथ की पारंपरिक कथा (Karwa Chauth Katha) पढ़ी या सुनी जाती है, फिर रात में चंद्रोदय के बाद चांद को अर्घ्य देकर पति को चलनी से देखकर महिलाएं अपने व्रत का पारण करती हैं. कई जगहों पर सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परंपरा निभाई जाती है. मान्यता है कि जो महिलाएं इस व्रत को करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व बताया जाता है और इस त्योहार को लेकर महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं. देशभर में करवा चौथ की धूम है, ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप करवा चौथ के इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, एसएमएस, विशेज और वॉलपेपर्स के जरिए सखी-सहेलियों को करवा चौथ की हार्दिक बधाई (Happy Karwa Chauth) दे सकती हैं.

1- जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,

तो ये व्रत सफल हो जाए,

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,

आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाएं.

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Messages 2020: करवाचौथ के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Greetings, Quotes, SMS, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

2- चांद में दिखती है,

मुझे मेरे पिया की सूरत,

चांद संग चांदनी सी है,

मुझे भी उनकी जरूरत.

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

3- दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे,

प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे,

प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,

ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे.

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

4- चांद की चमक के साथ,

सांसों की महक के साथ,

श्रद्धा की रात के लिए,

विश्वास की सौगात के लिए,

पति की मंगल कामना लिए,

आई है करवा चौथ की ये खास रात.

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Wishes: करवा चौथ पर हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

5- करवा चौथ की हर रस्म निभाऊंगी,

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,

जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रकोप के चलते अन्य त्योहारों की तरह करवा चौथ की रौनक भी कुछ फीकी नजर आ रही है. हालांकि महिलाओं का उत्साह देखने लायक है, लेकिन महामारी के इस दौर में महिलाएं सजने-संवरने से लेकर व्रत की खुशी अपने घर-परिवार के सदस्यों के बीच ही साझा कर रही हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अखंड सौभाग्य के इस पर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं.