Happy Holi 2020 Wishes: होली के शुभ अवसर प्रियजनों को भेजें ये कलरफुल हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Facebook Messages, Shayari, SMS, Quotes, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Holi 2020: होली (Holi) का नाम सुनते ही मन में गजब की खुशी और उल्लास का एहसास होता है. चाहे बच्चे हो या बूढ़े हर कोई रंगों में सराबोर होकर धूमधाम से होली का त्योहार (Holi Festival) मनाता है. इस दिन लोग पुरानी दुश्मनी और गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग (Colors) लगाते हैं और साथ मिलकर इस पर्व का लुत्फ उठाते हैं. यह पर्व एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है, इसलिए इसे खुशियों का त्योहार भी कहा जाता है. होली का त्योहार इस साल 10 मार्च को मनाया जा रहा है. इसे बसंत का त्योहार भी माना जाता है, क्योंकि इस पर्व के साथ ही गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो जाती है. होली का ये उत्सव फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima) को होलिका दहन (Holika Dahan) से शुरू होता है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है.

रंगों का त्योहार होली, हर तरफ खुशियां लेकर आता है और लोग इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में स्मार्टफोन के जरिए जब तक प्रियजनों को पर्व की बधाई न दी जाए, तब तक उसका आनंद अधूरा सा लगता है. आप भी अपने प्रियजनों के साथ होली की खुशियां बांटिए और इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस, शायरी, वॉलपेपर्स के जरिए होली की शुभकामनाएं दीजिए.

1- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली...

होली की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2020 Wishes: होलिका दहन के शुभ अवसर पर प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Facebook Messages, HD Wallpapers और दें शुभकामनाएं

हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

2- रंगो का त्योहार आया है,

साथ अपने खुशियां लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,

सबसे पहले भिजवाया है...

होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

3- एक-दूसरे को जम के रंग लगाओ,

नाचो गाओ, ठुमके लगाओ,

हंसो और हंसाओ, खुशी मनाओ,

मिठाई खाओ और सबको खिलाओ.

होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

4- यह जो रंगों का त्यौहार है,

इस दिन ना हुए लाल-पीले तो जिंदगी बेकार है,

रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,

जितना पक्का तू मेरा यार है...

होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

5- भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास,

रंगो की बहार, होली का त्योहार,

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

होली की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Holi 2020 Wishes In Advance: होली से पहले ही दें प्रियजनों को रंगों के पर्व की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Shayaris, GIF, Messages, Photo SMS और वॉलपेपर्स

हैप्पी होली 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि होली के त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए लोग साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन हर कोई प्यार और एकता के रंग में सराबोर नजर आता है. भांग की ठंडाई, मीठी-मीठी गुझिया, स्वादिष्ट पकवानों के साथ होली के रंग इस पर्व की खुशियों को रंगीन बना देते हैं. इस दिन लोग जमकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, होली के गानों पर मदमस्त होकर नाचते हैं और रेन डांस का लुत्फ उठाते हैं.