Happy Haryana Day 2019 Wishes & Images In Hindi: हरियाणा (Haryana) में रहने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज यानी 1 नवंबर को हरियाणा दिवस (Haryana Day) मनाया जा रहा है. इस साल 1 नवंबर 2019 को हरियाणा 53 साल का हो गया है. दरअसल, 1 नवंबर 1966 को पंजाब (Punjab) से अलग होकर हरियाणा राज्य (Haryana State) अस्तित्व में आया था और भारत का 17वां राज्य बना था. इस राज्य के गठन के बाद कांग्रेस के भगवत दयाल शर्मा इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. हरियाणा के स्थापना दिवस को ही हरियाणा दिवस के रूप में मनाया जाता है. हरियाणा में इस दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन चंडीगढ़ से पंचकुला तक रैली निकाली जाती है और कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस दिन राज्य के सभी सरकारी परिसरों और इमारतों को सजाया जाता है.
हरियाणा वासियों के लिए हरियाणा दिवस बहुत मायने रखता है, इसलिए इस दिन यहां के लोग एक-दूसरे को बधाई देना नहीं भूलते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को ये स्पेशल वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी हरियाणा डे विश (Happy Haryana Day Wishes) कर सकते हैं.
1- हैप्पी हरियाणा दिवस
2- हरियाणा दिवस की बधाई
3- हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं
4- हरियाणा दिवस पर हरियाणा के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी के ये दिग्गज हार के कगार पर, कई मंत्रियों को भी जनता ने नकारा
गौरतलब है कि 23 अप्रैल 1966 को पंजाब राज्य को विभाजित करने और नए हरियाणा राज्य की सीमाएं निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने जे.सी. शाह की अध्यक्षता में शाह कमीशन की स्थापना की थी. इसके बाद 1 नवंबर 1966 को पंजाब पुनर्गठन अधिनियम एक्ट (1966) के तहत हरियाणा का देश के 17वें राज्य के तौर पर गठन हुआ. इस राज्य की सीमा उत्तर में हिमाचल से दक्षिण में राजस्थान से सटी हुई है, जबकि इसकी सीमाएं देश की राजधानी दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हुए है.