Father's Day 2019 Wishes And Messages: फादर्स डे के मौके पर पिता से व्यक्त करें अपनी भावनाएं, उन्हें भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और SMS
फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता के प्रति सम्मान और प्यार को जाहिर करते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में आप भी अपने पिता से अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं. अगर आप भी अपने पिता से अपनी भावनाएं नहीं जाहिर कर पा रहे हैं तो उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं.
Happy Father's Day 2019 Wishes And Messages: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 16 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है. दरअसल, दुनिया में पहली बार फादर्स डे वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था. हालांकि इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है. बता दें कि साल 1907 में 6 दिसंबर को मोनोगांह इलाके में स्थित एक खान दुर्घटना में 362 पिताओं की मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक खास दिन का आयोजन किया, जिसे फादर्स डे कहा गया.
फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता के प्रति सम्मान और प्यार को जाहिर करते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में आप भी अपने पिता से अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं. WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और Photo SMS, जिन्हें भेजकर आप अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा...
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं...
हैप्पी फादर्स डे. यह भी पढ़ें: Father's Day 2019 Gift Ideas: फादर्स डे पर अपने पिता को दें प्यार भरा सरप्राइज, इस दिन को खास बना देंगे ये शानदार गिफ्ट आइडियाज
2- मेरी पहचान आप से है पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान हैं पापा...
हैप्पी फादर्स डे.
3- आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,
जब उंगली पकड़कर आप ने मुझे चलना सिखाया,
इस तरह आपने जिंदगी से लड़ना सिखाया कि...
हर कसौटी पर मैंने आपको अपने करीब पाया.
हैप्पी फादर्स डे.
4- धरती सा धीरज और आसमान सी उंचाई है,
जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
बच्चों के हर दुख को वो हंसते-हंसते सह लेते हैं,
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है.
हैप्पी फादर्स डे. यह भी पढ़ें: Father’s Day 2019: 'फादर्स डे' दुनिया के हर पिता के लिए है बेहद खास, जानें कब मनाया जाएगा यह दिवस और क्या है इसका महत्व
5- मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी फिक्र करने वाले,
मुझे मुश्किलों से बचाने वाले और...
प्यार बरसाने वाले मेरे पापा मौजूद हैं.
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं...
हैप्पी फादर्स डे.
गौरतलब है कि लोग जितना अपनी मां के साथ सहज महसूस करते हैं, उतना पिता के साथ खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वो अपने दिल की भावनाओं को भी पिता के सामने जाहिर करने से हिचकिचाते हैं. अगर आप भी अपने पिता से अपनी भावनाएं नहीं जाहिर कर पा रहे हैं तो उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं.